जब आप शेयर मार्केट में शुरुवात करते है तो आपके पास बहुत सारे चीज़े है जिसमे आप निवेश कर सकते है, लेकिन आप जितना अधिक रिटर्न के लिए जाओगे आप के पैसा खोने के संभावना उतनी ही अधिक बढ़ जाती है, आप शेयर मार्केट में निवेश करने क्यों आते हो क्योकि आप को एक अच्छा रिटर्न मिल सके जो महंगाई को मात दे सके ऐसे में निफ़्टी और बैंक निफ़्टी में निवेश करना सबसे अच्छा है,जिसमे अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करते है तो आपको सालाना आधार पर 15 % CAGR आसानी से बना सकते हो!
जब आप ईटीफ में निवेश करते है तो आप सीधे देश के इकोनॉमी पर निवेश कर रहे है, अगर देश में विकास होगा तो Nifty और Bank Nifty जरूर बढ़ेगा, और आप को इसका फायदा होगा !
पूरी दुनिया में 95% म्यूच्यूअल फंड कंपनी ऐसी होती है जो कि लंबे समय में Index के बराबर भी रिटर्न आ नहीं दे पाती है क्योंकि जब आप Mutual फंड में निवेश करते हैं तो आपको बहुत तरह के शुल्क टैक्स देना होता है, लेकिन अगर आप यही काम खुद से ETF के माध्यम से कराते हैं तो आपको शुल्क ना के बराबर लगता है!
अगर आप सीधा ईटीएफ में निवेश करते हैं तो आपको मार्केट रिसर्च में ज्यादा समय देने की आवश्यकता नहीं होती है आपको बस एक नियमित पैसा निवेश करना होता है जबकि अगर आप यही काम खुद से करना जाए तो आपको बहुत लंबा समय लग जाएगा!