शेयर बाजार में निवेश की बात आती है तो जो व्यक्ति निवेश करता है उसे हम निवेशक कहते हैं बाजार में कई तरह के निवेशक होते हैं इनमें रिटेल निवेशक उस निवेशक को कहा जाता है जिसके पास कम पैसा होता है जैसे आप और हम जो कि अपनी बचत किए हुए पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करते हैं इनमें रिटेल निवेशक यह तो सीधे शेयर को खरीद कर उसमें निवेश कर सकते हैं या फिर किसी और माध्यम से जैसे Mutual Fund, ETF, Bond के माध्यम से निवेश करते हैं, इनके पास पैसे के अलावा समझ भी कम होती है यह व्यक्ति या तो किसी दूसरे के सलाह में शेयर मार्केट में आते हैं या फिर किसी को देखकर ऐसे व्यक्तियों को ही रिटेल निवेशक कहा जाता है!
लेकिन अगर आप सच में रिटेल निवेशक के बारे में जानना चाहते हैं तो हर वह व्यक्ति जो कि शेयर मार्केट में निवेश करता है, जो कि भारत का नागरिक हो और भारत में ही निवेश करता हो उन सभी को हम Retail Investor कहते है! यानी आप और हम जो की अपने लिए शेयर मार्केट में निवेश करते है उन सभी को रिटेल निवेशक कहा जाता है!
Retail Investor के फायदे
हमारे देश की SEBI हमारे देश के Retail Investor के लिए समय समय पर बहुत सी पॉलिसी बनाती रहती है जिससे उन्हें फायदा हो इनमें से प्रमुख है जब आईपीओ, Buy Back, Stock Delisting, होने पर उनको फायदा हो, इसके अलावा Stock में कोई Inside Trading ना हो इसका भी ध्यान रखती है!
Retail Investors हमेशा नुकसान क्यों होता है
लोगो कि शेयर बाजार में पैसे होने का सबसे बड़ा कारण यह है अनुभव और समाज की कमिंग जो लोग शेयर बाजार में आते हैं वे लोग सोचते हैं कि वह कम समय में पैसा कमा सकते हैं इसी लालच से वे नुकसान खाते हैं, साथ ही साथ बहुत से लोगों को शेयर मार्केट में काम करने के बेसिक के बारे में भी पता नहीं होता इस कारण से उन्हें नुकसान होता है और फिर वे इसे बुरा भला कहकर इसे छोड़ कर चले जाते हैं!
इसके अलावा लोग कम समय अधिक पैसा बनाने के चक्कर मे Trading से अपनी शुरुआत करते हैं जो कि सबसे गलत बात होती है इसमें सबसे अधिक अनुभव की जरूरत होती है!