जो लोग शेयर मार्केट में आते हैं शुरू शुरू में दूसरों की देखा देखी में आ जाते हैं उन्हें लगता है कि दूसरे इतना पैसा कमा रही है अभी भी यहां आकर पैसा ही पैसा कमा सकते हैं लोगों को यहां कोई अमीर होने की चाबी मिल जाती है उन्हें लगता है कि वह आसानी से यहां पैसा कमा सकते हैं!
लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल भी गलत है यहां कोई लॉटरी नहीं लगी है की आप यहाँ आकर आमिर हो जाओगे, यह एक Professional जगह है यहां पर अगर आप को पैसा कामना है तो इसके लिए आपको खुद से मेहनत करनी होगी तभी आप सफल हो सकते है!
अब आप के मन में यह सवाल आ रहा होगा की आपको कितने प्रतशित रिटर्न के बारे में सोचना चाहिए
अगर आप शेयर मार्केट की शुरुवात कर रहे है तो आपको सालाना 24% रिटर्न के बारे में सोचना चाहिए, अक्सर लोग अधिक मुनाफा के लालच में आ कर खुद का नुकसान करा लेते है, लोग अधिक मुनाफा के लिए ट्रेडिंग करते है, पर यह पाया गया है शेयर बाजार में 95% निवेशक नुकशान करते है!
आप अभी वर्तमान समय में जो भी काम कर रहे होंगे उस काम में सफल होने के लिए ना जाने आपने कितनी पढ़ाई की होगी कितने साल दिए होंगे तब जाकर आप मुनाफा कमा रहे हैं ठीक उसी तरह से जैसे एक इंजीनियर पहले अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करता है और उसके बाद 4 साल इंजीनियरिंग और ट्रेनिंग लेने के बाद वह एक सफल इंजीनियर बनता है ठीक उसी तरह भी एक डॉक्टर पहले अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करता है उसके बाद मेडिकल की पढ़ाई पूरी करता है और फिर वहां ट्रेनिंग दी जाती है उसके बाद ही उसे मरीज को ठीक करने के लिए दिया जाता है इस तरह से किसी भी प्रोफेशनल में सफल होने के लिए लंबे समय और मेहनत की जरूरत होती है!
आपको अपने रिटर्न आप किस तरह के मार्केट में काम कर रहे है इसके आधार पर भी तय होता है, जो लोग 2003 से 2007 के मार्केट में थे जिस समय हमारे देश और दुनिया भर के मार्केट ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया उस समय अगर आपने 30-40% रिटर्न बनाया तो ये उस समय के मार्केट के हिसाब से कम है!
1 thought on “शेयर मार्केट में आप कितना रिटर्न बना सकते है ?”