शेयर मार्केट में इंडेक्स से अधिक रिटर्न कैसे बनाए

भारत में बहुत से लोग सोचते है कि अगर वे शेयर मार्केट में Mutual Fund, ETF के माध्यम से अगर निवेश करेंगे तो उनको कम रिटर्न मिलेगा ऐसा सोच कर वे सीधे शेयर मार्केट में निवेश करने लगते है लेकिन जितने भी लोग सीधे Equity में निवेश करते है उनमे से 80% लोग निफ़्टी और बैंक निफ़्टी इंडेक्स के जितना भी रिटर्न नहीं बना पाते है, और बहुत से लोग तो अपना पैसा खोते है, आज हम आपको शेयर मार्केट में निफ़्टी से अधिक रिटर्न कैसे बनाते है इसके बारे में बताने वाले है!

अगर आप शेयर मार्केट में निफ़्टी से अधिक रिटर्न बनाने चाहते है तो आप को उस चीज़ में निवेश करना चाहिए जो कि निफ़्टी से अधिक रिटर्न दे अगर आप उन्ही कंपनी में निवेश करते है जो Bluechip और बड़ी कंपनी है तो आप निफ़्टी से अधिक रिटर्न बनाना मुश्किल है, क्योकि अगर मार्केट में गिरावट आएगी तो आप स्टॉक चाहे कोई भी गिरावट तो उसमे होगी ही, लेकिन जब मार्केट में तेज़ी होगी तो उस तरह की तेज़ी नहीं होगी जो की Small-Cap और Mid-Cap शेयर में होगी!

लोगों की समस्या यह होती है कि वे उन्हें शेयर में निवेश करते हैं जिसकी चर्चा हर जगह होती रहती है वह निवेश के लिए खुद से Reserch करने की बजाय दूसरों की सलाह पर निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं, वे न्यूज़ चैनल अखबार या किसी के Tip पर किसी भी शेयर में निवेश कर देते हैं, जो कि गलत बात है, अगर आपको शेयर मार्केट में बड़ा पैसा कमाना है तो आपको खुद से शेयर को चुनना आना चाहिए और अगर आप यह काम Mid Cap या Small Cap कंपनी में कर पाते हैं तो आप को निफ़्टी से अधिक रिटर्न आसानी से बना सकते हैं!

जैसे मान के चलिए की March 2020 के बाद एक सेक्टर जिसमें सबसे बड़ी और सबसे लंबे समय तक तेजी देखने को मिली वह थी IT सेक्टर अगर आपने मार्च के बाद आईटी सेक्टर के शेयर में निवेश किया होगा तो कम या ज्यादा आपको पैसे देने ही होंगे लेकिन अगर आपने आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों जैसे TCS, INFY, या HCL Tech में निवेश किया होगा तो आपका रिटर्न Nifty IT सेक्टर के आसपास ही बना होगा लेकिन अगर आपने इस क्षेत्र की छोटी कंपनियां Tata Elexi, Mindtree, या कोई और कंपनी में निवेश किया होता तो इसी समय आपका पैसा 5 से 10 गुना हो जाता आपने सही सेक्टर को चुनकर और उसमें निवेश करें कि पैसे जरूर कमाए होंगे लेकिन उस तरह का पैसा आप नहीं कमा पाए होंगे जिस तरह का पैसा आप बना सकते थे !

इसके अलावा एक और चीज़ कर कर सकते है अगर आप शेयर मार्केट में कम रिस्क में अधिक रिटर्न लेना चाहते है तो की आप उन निफ़्टी 50 या 100 की टॉप कंपनी में सीधे निवेश करे जो की इंडेक्स के रिटर्न से अधिक रिटर्न दे रही है,जैसे की आप ने देखा होगा की Nifty 50 में कुछ कंपनी ऐसी है जो की लम्बे समय से कम या एवरेज रिटर्न दे रही है जैसे की Coal India, HUL, Bratania, Nestleindia, HDFC इस तरह की बड़ी कंपनी को अगर आप निकल देंगे तो आपका रिटर्न इंडेक्स से अधिक हो जाएगा क्योकि अगर आप Nifty ETF में निवेश करते है तो आप Indirect तौर पर निवेश कर रहे है!

Leave a Comment