जब किसी कंपनी को फायदा होता है, या किसी कंपनी के पास कही से पैसा आता है, तो उसके पास दो तरीका होता है एक होता है, वह उस पैसे का इस्तेमाल अपने Business को बढ़ने के लिए करे या फिर उसको अपने शेयरहोल्डर में बाट दे, जब कंपनी पैसे को अपने Shareholder को बाटती है तो वह दो तरीके से बाट सकती है !
- Direct कंपनी Dividend दे कर !
- Indirect कंपनी अपने शेयर को Buy Back कर के !
जब कंपनी अपने ही शेयर को मार्केट से खरीदती है तो उसको Buy Back कहते है, इससे शेयर की संख्या काम हो जाती है और शेयर की Value बढ़ जाती है, जिससे कंपनी में जिसने निवेश किया हुआ है उसको फायदा होता है!
Buy Back का Promoter Shareholding पर प्रभाव
बहुत से लोगो को ऐसा लगता है कि कंपनी Buy-Back के बाद Promoter कि होल्डिंग कंपनी में बढ़ जाती है, जबकि ऐसा कुछ नहीं होता, Buy Back कंपनी अपने शेयर को खरीदती है न की Promoter इस कारण से Promoter कि होल्डिंग में कोई बदलाव नहीं होता है, जैसा की वर्त्तमान समय में किसी कंपनी के कुल शेयर 1000 है, और उसमे 50% शेयर यानी 500 शेयर कंपनी के मालिक के पास है अब इसके बाद कंपनी अपने 50% शेयर को Buy बैक कर लेती है तो उसके कुल शेयर जो पहले एक हज़ार था वह कम हो कर के 500 हो जायगा ऐसे में जो कंपनी के मालिक के पास जो पांच सौ शेयर था वह कम हो कर के 250 हो जाएगा लेकिन उसकी शेयर होल्डिंग 50% ही होगी !
Buy Back में Retail Investor कौन होता है
अगर कोई Investor अपने शेयर को Buy Back में देना चाहता है तो Retail Investor कोटा में Apply करना सबसे अच्छा होता है इसमें आपके शेयर का कंपनी के द्वारा खरीदने की संभवना अधिक होती है, कोई भी निवेशक जिसके पास उस कंपनी के शेयर 200000 रूपए से कम होता है, तो वह Retail कैटगरी में आता है!
Paytm Buy News
जब कोई कम्पनी Buy Back ले कर आती है तो यह निवेशकों के लिए अच्छी बात होती है मगर ऐसा हमेशा नहीं होती है, अभी हाल में One 97 Communication कंपनी Paytm अपना Buy Back ले कर आ रही है, लेकिन यह रिटेल निवेशकों के लिए अच्छी बात नहीं नहीं है क्योकि यह शेयर 2150 रूपए के किमत पर आईपीओ ले कर आयी थी और तब से अब तक यह 75% गिरावट हो गया है, ऐसे में अगर कमपनी इस किमत पर अगर बाई बैक ले कर के भी आती है तो वे लोग जो की आईपीओ के टाइम से निवेश किया हुए है उससे कम कीमत पर ही शेयर को देना पड़ेगा जिससे उनको देखा जाए तो घाटा ही है, साथ ही साथ कम्पनी अभी तक प्रॉफिट नहीं कमा पा रही है, कम्पनी के पास कोई एक्स्ट्रा पैसा भी नहीं है, तो ऐसे मे बाई बैक क्यों कर रही है यह सवाल उठाना जाहिर सा है!
- Why Position Sizing Important In Tradingबहुत से लोग नए नए ट्रेडर बने होते है उनको ट्रेडिंग कैसे करते है, कब ट्रेड करना है कब निकलना है इन सभी के बारे में तो पता होता है लेकिन एक चीज़ जिसको वे समझ नहीं पाते है और मार्केट में जब उनको नुकसान होता है तो वे उससे बाहर हो जाते है वह … Read more
- Why Intelligent People Not Make Money in Stock Marketयह एक बहुत ही प्रसिद्ध Quotes है जिसका मतलब होता है शेयर मार्किट में बुद्धिमान लोग होते है वे लोग शेयर मार्केट से अक्सर पैसा नहीं बना पाते आप ने देखा होगा जिन लोगो को मार्केट के बारे पढ़ा होता है उन लोगो को भी मार्केट में भी नुकसान होता है, और जो लोग इसके … Read more
- क्या आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहिए !आज के समय में आप जिसको देख लो हर जगह ऑप्शन ट्रेडिंग की ही बात हो रही है अगर आप सोशल मीडिया, Youtube में देखेंगे तो आपको सभी इसकी सलाह देते मिल जाएगे की आपको यह क्यों और कैसे करनी चाहिए, लेकिन यह सवाल आता है की क्या सच में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग ही करनी … Read more
- Why Only 5% People Make Money in Tradingआप अपने आस पास और सोशल मीडिया में बहुत से लोग मिल जाएगे जो आपको बताएगे की आप ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा कमा सकते हो वो आपको बताएगे की वे ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा बना रहे है, इसमें से 95% लोग आप से झूठ बोल रहे होते है, जो लोग भी … Read more
- आप सफल ट्रेडर कैसे बन सकते है?बहुत से लोग यह पूछते है की वे किस प्रकार से एक सफल ट्रेडर बन सकते है, वे कौन सा तरीका है जिससे लोग सफल ट्रेडर बन सकते है, तो इसका जवाब एक ही है कोई भी जब तक अपने ऊपर काम नहीं करता तब तक वह सफल नहीं बन सकता है, अगर आप सफल … Read more