आप सभी तो बैंक के बारे मे जानते होंगे जिसमें आप अपने पैसों को सुरक्षित रखते है, लेकिन जब आप किसी शेयर को शेयर मार्केट में खरीदते हैं तो उसे रखने के लिए आपके पास एक डिमैट अकाउंट का होना जरूरी है जिसमें आप अपने खरीदे हुए शेयर को रखते है! Demat Account एक ऐसा Account होता है जिसमें आप का खरीदा हुआ शेयर आप के नाम से रखा जाता है!
शेयर बाजार में जिस खाते में आपके शेयर को रखा जाता है उसको Demate Acccount कहते है!
Demate Account कहा से खुलता है
अगर आप डीमैट खाता खोलना चाहते है तो इसके लिए आप को एक ब्रोकर की जरुरत होती है, आप SEBI Registered किसी भी स्टॉक ब्रोकर के मदद से आप अपना Demate खाता खोलवा सकते है! जैसे Zerodha, Upstox, ICICI Securities, IIFL, HDFC Securities किसी के भी मदद से आप खाता खोलवा सकते है! जब आप किसी भी ब्रोकर के पास अपना खाता खोलवाते है तो तो ब्रोकर CDSL में आपका खाता खोलता है!
1 thought on “Demate Account क्या होता है?”