EASE OF BUYING INDICATOR

शेयर मार्केट में तरह तरह के Indicator होते है कुछ बहुत अधिक कठिन होते है, और कुछ को कोई भी उपयोग कर सकता है, लेकिन हर इंडिकेटर का एक Limitation होती है, कोई भी इंडिकेटर नहीं है जो हर समय सही हो,

जब आप इंडिकेटर का उपयोग करते है तो आप शेयर मार्केट में आसानी से उसका उपयोग कर के मुनाफा कमा सकते है, आज हम आपको ऐसे ही Indicator के बारे में बताने वाले है उसका नाम है Easy Of Buying Indicator यानी आप किसी शेयर को कितनी आसानी से खरीद या बेच सकते है, आमतौर पर यह देखा गया है जिस शेयर को खरीदने में लोगो को परेशानी होती, जिस शेयर को लोग महंगा समझते है, और उस शेयर को नहीं खरीदते आमतौर पर उस शेयर में ही बड़ी और लम्बी तेज़ी देखने को मिलती है!

इसके विपरीत जो शेयर लोग आसानी से खरीद सकते है, जो शेयर सभी के पास होता है, वे शेयर हमेशा सस्ता रहता है और उस शेयर में तेज़ी नहीं देखने को मिलती है! ऐसे शेयर या तो गिरावट होती रहती है या एक Range में होता है!

How To Use Ease Of Buying Indicator

यह इंडिकेटर आपको किसी Trading Terminal में देखने को नहीं मिलेगा, और ना ही आपको इसके लिए कोई Software खरीदने का जरुरत है, इसको आप साधारण एनालिसिस कर के उपयोग कर सकते है, आप को किसी भी शेयर का चार्ट को खोलना है और उसके बाद आपको खुद से यह पूछना है की आपको यह शेयर सस्ता लग रहा है या फिर महंगा अगर आप को वह शेयर खरीदने में आसनी हो रही है तो आपको वह शेयर को खरीदने से पहले विचार करना जरुरी है!

और अगर आपको वह शेयर मंहगा लगे तो वह शेयर में बड़ी तेज़ी होनी की प्रबल संभवना है, और ऐसा हमेशा देखा गया है जो शेयर जो शेयर में Retail Investor की Shareholding अधिक होती है, वे शेयर आपको तेज़ी देखने को नहीं मिलती है!

EASE OF BUYING INDICATOR

ऊपर आप देख सकते है, यह भारत के सबसे बड़ी Paint कंपनी Asian Paint का चार्ट है इसको आप देख सकते है 2000 में यह 20 के कीमत पर थी और उसके बाद यह शेयर एक Uptrend में है,अगर आप शेयर को किसी को खरीदने के लिए बोलेगे तो वह कहेगा की यह शेयर बहुत बढ़ गया है अब इसको इस किमत पर कौन करेंगे वे दूसरी सस्ता शेयर को खरीदते है, और अगर कोई खरीदेगा तो बहुत थोड़ी शेयर ख़रीदगे और उसमे भी थोड़ी मुनाफे पर बाहर आ जाएगे!

( यह चार्ट केवल Educationl Purpose के लिए बताया गया है, किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने Finacial Advisor से संपर्क जरूर करे )

Leave a Comment