भारत देश में हर साल जिस दिन वित्त मंत्री देश के लिए बजट प्रस्तुत करते हैं उस से 1 दिन पहले Economic Survey प्रस्तुत करते हैं जिसमें पूरे साल देश की कमाई और खर्चों का लेखा-जोखा होता है! इसके माध्यम से हमें क्या पता चलता है कि देश के लिए जो योजनाएं बन रही है वह किस तरीके से प्रदर्शित कर रही है उसका Economic पर किस तरह का प्रभाव देखने को मिल रहा है!
साथ ही साथ इसके माध्यम से हमें ये भी पता चलता है कि हमारे देश की वित्तीय स्थिति कैसी है इसके द्वारा हमें आगे की योजनाएं बनाने में काफी मदद मिलती है इसी के आधार पर ही यह तय होता है कि आने वाले बजट में किस तरह की घोषणाएं होगी और किस पर अधिक जोर होगा, इसके मदद से लोगो को यह पता चलता है कि देश की वित्तिय व्यस्था कैसी है, लोगो के जब में कितना पैसा है लोग गरीब हो रहे है या अमीर!
इकनोमिक सर्वे कब पेश होता है?
भारत में हर साल वित्त मंत्री बजट पेश करने के एक दिन पहले इकनोमिक सर्वे पेश करता है, साल 2017 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी को बजट प्रस्तुत करने की शुरूवात किया था तब से इकनोमिक सर्वे 31 जनवरी के दिन पेश किया जाता है!
1 thought on “Economic Survey क्या होता है”