जब आपकी तबीयत खराब हो जाती है तब आप उसे ठीक करने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं वही जब आपको कोई घर बनवाना होता है तो आप Civil Engineer या मिस्त्री के पास जाते है, लेकिन अगर आपके घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो जाता है तब आप इलेक्ट्रिशियन के पास जाते है, क्योंकि आप सभी को यह पता है कि आप इस काम को नहीं कर सकते हैं लेकिन जब लोगों को अपने पैसे मैनेज करने की बात आती है तो वह खुद ही Expert हो जाते है, लेकिन बिजनेसमैन लोग और अमीर लोग ऐसा नहीं करते हैं उनको पता होता है कि जो काम एक एक्सपर्ट आदमी कर सकता है वह काम वह स्वयं नहीं कर सकते हैं इसी के लिए वे Financial Advisor रखते है!
Financial Advisor एक ऐसा व्यक्ति होता है जो आपको आपके पैसे को Manage और बढ़ाने में मदद करता है वह आपके Risk और जरूरत के हिसाब से आपको Advice देता है जिससे आप अपने पैसों से अधिक Return बना सके!
Financial Advisor कौन होता है
भारत मे SEBI के अनुसार वहीं आदमी किसी व्यक्ति को Finacial Advise ( Share Market) में दे सकता है जो कि SEBI के द्वारा Registered हो, इसके अलावा कोई भी किसी को किसी से अपनी खरीदने या बेचने की सलाह नहीं दे सकता है, ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है ! भारत में जो फाइनेंसियल एडवाइजर होते हैं उन्हें एक लाइसेंस दिया जाता है जिसकी एक समय सीमा होती है उसकी बात उन्हें फिर से रिन्यूअल कराना होता है!
Financial Advisor का पता कैसे करे
कोई भी सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजर है या नहीं इसका पता करने के लिए आप SEBI के वेबसाइट पर जा कर देख सकते है, उसमे आप को जितने भी अभी Financial Advisor है उनके बारे में सारी जानकारी दिया होता है, एक SEBI Registered Advisor हि किसी को शेयर खरीदने या बेचने के बारे में Advise कर सकता है!