Fintech उन कंपनी को कहा जाता है जो कि Financial Service टेक्नोलॉजी की मदद से देते है इन कंपनी को फिनटेक के नाम से जाना जाता है!
भारत में अभी के समय में अगर आप बात करेंगे तो बहुत सारे आपको Fintech Company मिल जाएगी इनमें Paytm, Google Pay, Phone Pay, Bharat Pay, Amazon Pay जैसे बहुत सारी कंपनियां हैं इन कंपनियों की सबसे खास बात यह रहती है कि इन्हें फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ता है इस कारण से यह कम प्रॉफिट में भी अपना काम कर पाती है जबकि इसके विपरीत बैंक को बहुत सारी सुविधाएं देनी पड़ती है इसके अलावा उनमें मेंटेनेंस का भी खर्चा होता है जबकि इन कंपनियों को बस एक टेक्नोलॉजी बना देनी होती है उसके बाद इनका खर्चा कम होता है!

फिनटेक कंपनी मुनाफा कैसे कमाती है
जब भी आप या हम फिनटेक कंपनी का उपयोग कर के कुछ करते है तो वह हमसे या फिर कंपनी से कुछ चार्ज लेती है इसमें से इनको फायदा होता है अगर आप अभी के समय की बात करेंगे तो इस सेक्टर में Competition अधिक होने के कारण इन में से बहुत से कंपनी को Loss ही होता रहता है! लेकिन इसका फायदा Customer को होता है, भारत में UPI के आने से इस सेक्टर को बहुत मदद मिली है, इसका प्रभाव आप हमारी इकोनॉमी में भी देख सकते है!
क्या फिनटेक के आने से बैंक बंद हो जायगा
फिनटेक के आने से हमारे देश के बैंकिंग को मदद मिली है, इसके आने के बाद बैंक को फायदा ही हुआ है, पहले अगर लोगो को कोई काम होता था किसी को पैसा भेजने, निकलने, या और भी बहुत से दूसरे काम तो इसके लिए उनको बैंक जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है लोग अपना बहुत सा काम Fintech के मदद से कर लेते है!