IRDIA का पूरा नाम Insurance Regulatory & Development Authority of India यानी भारतीय बीमा विनायक और विकास प्राधिकरण है जो कि भारत देश में बीमा से जुड़े हुए कानून और उनके प्रबंधन का काम करती है, भारत में जितने भी तरह के इंश्योरेंस होते हैं जैसे जनरल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस सभी के लिए पॉलिसी बनाने का काम यह करती है!
IRDIA क्या काम करती है
भारत में जब कोई व्यक्ति अपना या किसी चीज का बीमा कराता है तो वह बीमारी इस वजह से कराता है कि भविष्य में उसे कुछ होने पर यह नुकसान होने पर उसकी या उसके परिवार की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करें लेकिन अगर इंश्योरेंस कंपनी ऐसा नहीं करती है तो बीमा धारक की हितों की सुरक्षा करने का काम IRDIA करती है!
जब भी कोई नई बीमा कंपनी खुलती है तो उसके लिए उनको Licence कि जरुरत होती है, इसको देने का काम यही करती है! इसके अलावा जब कोई बीमा कंपनी अपना खुद का बीमा भी कराती है तो इसको भी Regulate करने का काम यही करती है!
बीमा धारक के हितों की रक्षा करने का काम करती है, अगर किसी ने बीमा लिया है और उसको बीमा कंपनी किसी वजह से क्लेम नहीं देती है तो वह इसकी जानकारी IRDIA को दे सकता है, अगर आप क्लेम के लिए एलिजिबल हो तो आपको क्लेम जरूर मिलेगा!
बीमा को सभी तक पहुंचने और इसके विकास के लिए भी यह काम करती है, इसके लिए वह समय समय पर नए नियम बनती रहती है, और सुधार भी करती रहती है!
कोई बीमा कंपनी किसी चीज़ का बीमा कितना होगा, या अधिकतम कितना होगा इसके लिए नियम बनाने का काम यही करती है, ताकि कोई Insurance कंपनी अपने बीमा की किमत अधिक ना बढ़ा पाए साथ ही साथ ग्रामीण इलाको में बीमा पहुंचे इसका भी ध्यान रखती है !