बहुत से लोगो का शेयर मार्केट और ज़िंदगी में दुखी होने का कारण Love है, प्यार में कोई बुराई नहीं लेकिन यह तब बुरा हो जाता है, जब आप गलत समय में गलत चीज़ से प्यार करते है!
आप के साथ और लोगो के साथ ऐसा अक्सर होता है लोग एक शेयर को खरीदते है, यह सोच कर की यह शेयर अच्छा है, आने वाले समय में इससे अच्छा रिटर्न बनेगा लेकिन आप के खरीदते ही वह शेयर जो कि अच्छा चल रहा था उसमे गिरावट सुरु हो जाती है, आप उस शेयर के बढ़ने का इंतज़ार करने लगते है, आप सोचते है यह शेयर अच्छी है, इसको नहीं बेचूगा, और आप उसमे Averaging करने शुरू कर देते हो, लेकिन उस शेयर में गिरवाट और होने लगती है, और आप उस शेयर में अपने आप को फसा हुआ पाते हो, ऐसा शेयर से Love के कारण होता है!
शेयर मार्केट में लोगो की सबसे बड़ी समस्या यही है की वे अपने नुकसान वाले निवेश या ट्रेड से प्यार के कारण नहीं निकल पते है, एक ट्रेडर निवेशक को कभी भी किसी शेयर से Attachment नहीं होना चाहिए, उसको अपने सौदे में हमेशा स्टॉप लॉस जरूर लगाना चाहिए!
जब भी आप किसी एनालिसिस करते हैं तो आपको उससे प्यार हो जाता है आपको लगता है कि यह कंपनी बहुत अच्छी है लेकिन आपको यह नहीं पता होता कि जो चीज आपको पता है वह मार्केट में जो काम कर रहे हैं बड़ी-बड़ी संस्थाएं उन्हें पहले से ही पता है वह कंपनी के बारे में आपसे ज्यादा जानते हैं उन्हें आपसे ज्यादा अनुभव और समझ है मार्केट में किसी शेयर की क्या कीमत होनी चाहिए यह वही बनाते हैं तो ऐसे में जो चीज आपको पता है वह चीज उन्हें भी पता होगी, और अभी बीयर की जो कीमत है वह कीमत पर यह सारी चीजें पहले से ही Discount है, और इसके बाद अगर शेयर की कीमत में गिरावट आ रही है तो इसका मतलब यह है कि कोई ऐसी चीज जो कि बड़ी लोगों को पता है वह आपको पता नहीं है ऐसे में अगर आप शेयर से प्यार लगाओ रखेंगे तो इसका नुकशान आप को ही उठाना होगा!
1 thought on “Love With Share क्या होता है”