National Stock Exchange क्या है

National Stock Exchange भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जहां मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है अगर बात करें डेरिवेटिव कांट्रेक्टर के बारे में तो यह दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज है! अगर हम इसकी शुरुआत की बात करें तो यह 1992 में हुई थी जब मनमोहन सिंह जी ने 1991 के बाद देश में Liberalization, Globalization, Privatization की शुरुआत की इससे पहले जब हमारे देश में शेयर मार्केट था उसमें जो विदेशी निवेशक है उनको किसी शेयर में खरीदारी बिकवाली पर बहुत तरह की पाबंदी थी इस कारण से विदेशों का पैसा भारत में आने से कतराते था लेकिन 1991 के बाद सारी चीजें बदल गई, हमारे देश में उस समय BSE और कोलकाता जैसे EXCHANGE थे लेकिन 1992 के मार्केट क्रैश के बाद इस बात की आवश्यकता होने लगी कि देश के लिए एक Stock Exchange हो इसी को ध्यान मे रख कर National Stock Exchange की शुरुआत की गई, और आज यहां भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा Volume के आधार पर स्टॉक एक्सचेंज है!

NSE भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज कैसे हैं?

भारत एक विकासशील देश में आता है दुनिया के बड़े बड़े निवेशक हमारे देश में निवेश करना चाहते हैं क्योंकि अगर वह दूसरे विकसित देशों में अपना पैसा निवेश करते हैं तो उन्हें रिटर्न अधिक नहीं मिलता है जबकि हमारे देश में अगर वे अपना पैसा निवेश करते हैं तो यह विकासशील देशों मे आने के कारण पैसे से रिटर्न आने की संभावना अधिक रहती है! इस कारण से वे भारतीय मार्केट में निवेश करते हैं, NSE में BSE की तुलना में वॉल्यूम अधिक होने के कारण वे इसी स्टॉक एक्सचेंज में शेयर को खरीदना पसंद करते हैं और इस को देखकर और भी दूसरे निवेशक इसी एक्सचेंज मैं अपना सौदा डालते हैं इस कारण से NSE भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है!

इसके अलावा जब आप BSE में निवेश करते हैं तो आपको शेयर को कैश में खरीदना होता है, BSE में पहले Future Contract नहीं होते थे जो अभी (2021) शुरू हुआ है और NSE में Future & Option होने के कारण लोग इसमें काम करते हैं!

1 thought on “National Stock Exchange क्या है”

Leave a Comment