बहुत से लोग जो की शेयर बाजार में किसी तरह से आ जाते है, उनमे से लोग शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आते है, लेकिन वे सोचते है कि निवेश कर के पैसा कमाने में टाइम लगेगा यही धारणा से वे Trading करने लगते है, जो कि गलत नहीं है, इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन समस्या तब आती है, जब लोग Trading में ही पूरी तरह से आश्रित हो जाते है, ट्रेडिंग में आप को फायदा हो ऐसा जरुरी नहीं है, इसमें बड़े से बड़े ट्रेडर नुकसान खाते है, इसमें सफल होने के लिए लंबे समय के अनुभव की जरुरत होती है, इसके लिए पार्ट टाइम ट्रेडिंग सबसे अच्छा है!
आप अभी वर्तमान समय में जो भी काम कर रहे होंगे उस काम में सफल होने के लिए ना जाने आपने कितनी पढ़ाई की होगी कितने साल दिए होंगे तब जाकर आप मुनाफा कमा रहे हैं ठीक उसी तरह से जैसे एक इंजीनियर पहले अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करता है और उसके बाद 4 साल इंजीनियरिंग और ट्रेनिंग लेने के बाद वह एक सफल इंजीनियर बनता है ठीक उसी तरह भी एक डॉक्टर पहले अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करता है उसके बाद मेडिकल की पढ़ाई पूरी करता है और फिर वहां ट्रेनिंग दी जाती है उसके बाद ही उसे मरीज को ठीक करने के लिए दिया जाता है इस तरह से किसी भी प्रोफेशनल में सफल होने के लिए लंबे समय और मेहनत की जरूरत होती है, उसके बाद ही लोग सफल होते है!
Part Time Trading क्या होता है
इसका मतलब होती है आप को हर समय ट्रेडिंग स्क्रीन के पास बैठना नहीं होता आप को दूसरे काम करते हुए ट्रेडिंग करनी होती है, ऐसे में आप ट्रेड तभी करते है, जब ट्रेड करने का सही समय हो, लोग अपने जॉब को करते हुए थोड़े से पैसे से ट्रेडिंग करते है! और जब उनको ऐसा करते हुए लंबा समय का अनुभव हो जाता है, और खुद पर Control और विश्वास तब वे फुल टाइम इसमें आते है!