Siliver ETF क्या होता है

ETF का मतलब होता है एक्सचेंज ट्रेडेड फंड जिसकी मदद से आप किसी भी चीज में निवेश कर सकते हैं यह म्यूच्यूअल फंड से अलग होता है आप सभी ने तो गोल्ड ईटीएफ के बारे में सुना ही होगा जो कि सोने में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका होता है जिसमें आपको सोने की कोई फिजिकल डिलीवरी लेने की जरूरत नहीं होती है, आप गोल्ड ईटीएफ के माध्यम से जब चाहे तब जितना चाहे उतना गोल्ड में निवेश कर सकते हैं और उसे निकाल सकते हैं ठीक उसी तरीके से भारत सरकार और SEBI मिलकर सिल्वर (चांदी) के लिए भी एक Siliver ETF ला रही है, जिसके माध्यम से आप चांदी में निवेश कर सकते हैं! और इसको आसानी ने कभी भी खरीद और बेच सकते है!

सिल्वर ETF क्यों ला रही है

भारत में सोना और चांदी को हमेशा से ही निवेश के लिए पहली पसंद होती है, भारत में लंबे समय से सोने का ETF है जिसमे लोगो ने बहुत सा पैसा निवेश किया है, लेकिन जब चांदी पर निवेश करने के लिए कोई Digital माध्यम नहीं होने के कारण यह बहुत से लोगो के पंहुच से दूर था साथ ही साथ इसका फिजिकल खरीद कर के निवेश करना कोई समझदारी की बात नहीं है, इस कारण से Siliver Etf ला रही है!

Siliver ETF Mutual Fund Company

  • Nippon India Mutual Fund Company
  • HDFC Mutual Fund
  • DSP Mutual Fund
  • ABSL Mutual Fund

इसके अलावा और भी दूसरे AMC कंपनी भी इसका ETF लाने वाली है!

कौन सा सिल्वर ईटीफ अच्छा है

आप किसी भी म्यूच्यूअल फंड कंपनी के फंड में निवेश कर सकते है, इसका रिटर्न सिल्वर के रिटर्न के ऊपर निर्भर करता है, लेकिन आपको निवेश करने से पहले यह जरूर ध्यान देना चाहिए की जिस कपनी में सबसे कम Expense है उसी को ही चुने!

Siliver ETF, SILIVER ETF HINDI,
  • Why Position Sizing Important In Trading
    बहुत से लोग नए नए ट्रेडर बने होते है उनको ट्रेडिंग कैसे करते है, कब ट्रेड करना है कब निकलना है इन सभी के बारे में तो पता होता है लेकिन एक चीज़ जिसको वे समझ नहीं पाते है और मार्केट में जब उनको नुकसान होता है तो वे उससे बाहर हो जाते है वह … Read more
  • Why Intelligent People Not Make Money in Stock Market
    यह एक बहुत ही प्रसिद्ध Quotes है जिसका मतलब होता है शेयर मार्किट में बुद्धिमान लोग होते है वे लोग शेयर मार्केट से अक्सर पैसा नहीं बना पाते आप ने देखा होगा जिन लोगो को मार्केट के बारे पढ़ा होता है उन लोगो को भी मार्केट में भी नुकसान होता है, और जो लोग इसके … Read more
  • क्या आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहिए !
    आज के समय में आप जिसको देख लो हर जगह ऑप्शन ट्रेडिंग की ही बात हो रही है अगर आप सोशल मीडिया, Youtube में देखेंगे तो आपको सभी इसकी सलाह देते मिल जाएगे की आपको यह क्यों और कैसे करनी चाहिए, लेकिन यह सवाल आता है की क्या सच में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग ही करनी … Read more
  • Why Only 5% People Make Money in Trading
    आप अपने आस पास और सोशल मीडिया में बहुत से लोग मिल जाएगे जो आपको बताएगे की आप ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा कमा सकते हो वो आपको बताएगे की वे ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा बना रहे है, इसमें से 95% लोग आप से झूठ बोल रहे होते है, जो लोग भी … Read more
  • आप सफल ट्रेडर कैसे बन सकते है?
    बहुत से लोग यह पूछते है की वे किस प्रकार से एक सफल ट्रेडर बन सकते है, वे कौन सा तरीका है जिससे लोग सफल ट्रेडर बन सकते है, तो इसका जवाब एक ही है कोई भी जब तक अपने ऊपर काम नहीं करता तब तक वह सफल नहीं बन सकता है, अगर आप सफल … Read more

Leave a Comment