ऐसा अक्सर होता है की कोई शेयर तेज़ी में होता है उसके बाद अचानक ने उस शेयर में गिरावट आने लगती है, आप उस शेयर को देखते रहते है, वह शेयर आपके ख़रीदे हुए प्राइस के नीचे ट्रेड करने लगता है, आप सोचते है की आपने इसको रिसर्च कर के ख़रीदा है, अभी इसमें अपना नुकसान नहीं लेता हु जब स्टॉक में तेज़ी आएगी तो इसको बेच देंगे! वह और गिरता रहता है, और कुछ समय के बाद पाते है की आप उस शेयर में फस गए है, और अब आपका हानि इतना बड़ा हो गया है कि आप चाह कर के उस शेयर से नहीं निकल पाते!ऐसा रिटेल निवेशक साथ हमेशा होता है, और यह कई बार अनुभवी लोगो के साथ भी होता है ऐसा होने पर आपको क्या करना चाहिए इसके बारे में बताते है!
How to Deal Falling Share
- जब किसी शेयर में गिरावट हो तो आपको सबसे पहले यह देखना है कि आपने शेयर को किस वजह से ख़रीदा है, आपने जिस कारण से ख़रीदा है और वह वजह अभी भी है तो आपको उस शेयर में बने रहना चाहिए!
- अगर आपने कोई शेयर को Fundamental एनालिसिस कर के लिया हुआ है तो उसमे कोई फंडामेंटल चेंज होने पर ही उस शेयर के बारे में सोचने चाहिए!
- बहुत से लोगों की आदत होती है जब शहर में गिरावट होने लगती है तो वह सोचते हैं कि जब शेयर में उछाल आएगी तब निकलेंगे यहां किसी शेयर से निकलने का सबसे गलत तरीका होता है अगर आपको पता चल गया कि आपका यह ट्रेड गलत है तो आपको तुरंत उस शेयर से निकल जाना चाहिए उछाल में निकलने के बारे में सोचने वाले जब तक उछाल आता है तब तक शेयर में और भी ज्यादा आपको नुकसान हो जाए रहता है और उछाल आने पर आप शेर को भी नहीं रहते हैं और होता उसके बाद यह है कि शेयर में और भी अधिक गिरावट आ जाती है वैसे भी जब आप उधर का इंतजार करते रहते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि हर बार उछाल उछाल आए बहुत बार ऐसा होता है कि से हर एक रेंज में बस जाता है और आपका समय और पैसा दोनों का नुकसान होता है!
- अगर आप ने Techanical Analysis कर के किसी शेयर को खरीदा है तब आपको अपने लिए स्टॉपलॉस पहले से ही निर्धारित कर लेना चाहिए कि आप इस शेयर को इस प्राइस के नीचे जाने पर बेच देंगे, आपको Techanical में बिना सोचे शेयर से निकलना जरुरी है!