जब आप खुद से स्वयं से रिसर्च और एनालिसिस कर के किसी भी चीज़ में निवेश करते है तो उसको Active Investing कहते है! इसमें आप Investment के लिए किसी और के ऊपर आश्रित नहीं रहते हो, आप खुद से निवेश करते है तो उसको एक्टिव इन्वेस्टिंग कहते है!
एक्टिव Investing करने के फायदे
- आप निवेश के लिए किसी और के ऊपर निर्भर नहीं रहते हो !
- एक बार निवेश करना सिखने के बाद आप को अपने निवेश के लिए किसी को Extra Charge नहीं देना पड़ता है !
- आप लम्बे समय में अधिक रिटर्न बनाते है, क्योकि अगर आप अपना निवेश Mutual Fund के माध्यम से करने पर वह आपके पैसे को उस तरह से Manage करता है जैसे बाकि लोगो के पैसे को जबकि इसमें ऐसा नहीं है!
- आप अपना निवेश ख़राब होने पर उसमे से जल्दी निकल सकते है !