आप सभी ने कभी न कभी Bulk Deal और Block Deal के बारे में न्यूज़ और पेपर में जरूर सुना होगा के बारे में जरूर सुना होगा कि आज इस स्टॉक में Bulk Deal या Block Deal हुआ, बहुत से लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं!
Bulk Deal क्या होता है?
जब भी कोई निवेशक या वृत्तीय संस्था किसी कंपनी के शेयर में 0.5% शेयर से अधिक की खरीदारी या बिकवाली करता है तब हम उसे बल्क डील कहते हैं, यह सौदा कोई निवेशक एक साथ ही दे सकता है या फिर वह इसे टुकड़े टुकड़े में दे सकता है जब कोई बड़ी संस्थाएं FII, DII, NRI किसी कंपनी में बड़ी Position बनाने के समय ऐसा करते है, कई बार Company के प्रमोटर खुद ही अपनी कंपनी के शेयर की खरीदारी या बिकवाली के लिए इसका उपयोग करते हैं!
Block Deal क्या होता है?
Block Deal एक ऐसा सौदा होता है जिसमें कम से कम 5 करोड रुपए या फिर 5 लाख शेयर से अधिक का ट्रांजैक्शन होता है तब हम उसे Block Deal कहते है, ब्लॉक डील एक्सचेंज ऑफर ट्रेडिंग खुलने के 35 मिनट बाद तक खुली रहती है, जब भी किसी शेयर में Block Deal होता है तो इसकी जानकारी SEBI को देनी होती है!