Donchain Indicator in Hindi

यह एक तरह का टेक्निकल इंडिकेटर होता है जिसका उपयोग कर के हम ट्रेडिंग करते हैं इसमें तीन लाइन होती है एक ऊपर वाली लाइन 21 सप्ताह के उच्चतम लेवल की लाइन होती है एक नीचे वाली लाइन जो कि पिछले 21 सप्ताह के न्यूनतम लेवल की लाइन होती है और एक मध्य में लाइन होती है जो कि ऊपर और नीचे वाली लाइन के बीच में होती है! अगर कोई शेयर अपने मध्य वाली लाइन के ऊपर Trade कर रहा हो तब हमें उस शेयर में तेजी की पोजीशन बनानी होती है और अगर कोई शेयर अपनी मध्य लाइन के नीचे की ओर यानी नीचे वाली लाइन की ओर Trade कर रहा हो तब हमें उस में मंदी की पोजीशन बनानी पड़ती है!

Donchain Indicator का उपयोग

इस इंडिकेटर का उपयोग मार्केट में किसी समय Volatility को पता करने के लिए किया जाता है अगर ऊपर और नीचे लाइन के बीच में अंतर अधिक होता है तो इसका मतलब यह है कि मार्केट में अभी उतार चढ़ाव अधिक है और वही अगर वह कम है तो इसका मतलब यह है कि मार्केट में अभी उतार चढ़ाव कम है मार्केट में ऐसे समय में पैसा बनाना काफी मुश्किल काम होता है!

Donchain Indicator को Moving Average से मिल कर कर बना होता है, इसमें हम अपने हिसाब से कोई भी समय को चुन सकते है !

यह एक Legging इंडिक्टर है, यानि इसकी मदद से हम कोई Trend का पता नहीं लगा सकते हैं, यह Volatility को बताने वाला प्रमुख इंडिकेटर है!

Donchain Indicator
Nifty 50 Chart 2022

ऊपर आप के सामने एक चार्ट दिया हुआ है जिसमे Donchain Indicator को बताया गया है, इसमें आप देख सकते है जून से Aug तक शेयर एक रेंज में था इस कारण से इस समय मार्केट में सुस्ती थी, इसके बाद Aug से Oct तक बाजार में तेज़ी थी! और शेयर ऊपर लाइन के पास समय में अगर आप कोई तेज़ी के Position बनाते तो आपको फायदा होता!

Donchain Indicator

आप ऊपर में दिया गया विडिओ को भी देख सकते है !

Leave a Comment