अगर शेयर मार्किट में जब भी टेक्निकल एनालिसिस कर के पैसे कमाने की बात आती है तो सबसे पहले Dow Theory सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके आधार पर ही पूरा Technical Analysis आधारित है !
Dow Theory कहती है किसी भी शेयर की वर्तमान में जो कीमत है उस पर सारी चीजें कंपनी का फंडामेंटल, लोगों का सेंटीमेंट, आने वाली कोई भी न्यूज़, ग्लोबल मार्केट का प्रभाव और भविष्य में जो होने वाला है उन सारी चीजों को मिलाकर बनता है, अगर किसी की शेयर में अच्छी खबर आने वाली है तो उसकी कीमत पहले भी बढ़ जाएगी और अगर कोई खराब खबर या न्यूज़ आने वाली है तो उसकी कीमत पहले ही कम हो जाएगी, Market में जब आप Price Action करते है to तो भविष्य में क्या होने वाला है उसे शेयर के बारे में पता कर सकते हैं! जब हम किसी शेयर के किसी Time Frame में Analysis करते हैं तो हर Time Frame में जो Pattern बनते हैं वह उस Time Frame में अपने आप को पूरा करता है!
Dow के इसी Theory आधार पर ही पूरा टेक्निकल एनालिसिस आधारित है, मार्केट में हमें जो भाव दिखाया जा रहा होता है उसे सारी चीजें पता होती है कब किस कंपनी में कौन सी न्यूज़ आने वाली है मार्केट हर चीज को पहले से ही Discount कर के चलती है!