Everestind Company Business Model

इस कंपनी की शुरुवात 1934 में हुई थी, अगर हम यह बात करे कि यह करती क्या है तो बिल्डिंग के मटेरियल पार्ट्स बनाने का काम करती है! अगर कंपनी के बिज़नेस के बात करे तो घर और बिल्डिंग में काम आने वाले प्रोडक्ट को बनती है, इसमें यह भारत की Leading कंपनी में से एक है!

Everestind Company का शेयर किन चीज़ो का प्रभाव पड़ता है!

यह कंपनी का शेयर की किमत इस बात पर निर्भर करती है कि हमरे देश रियल स्टेट किस तरह से काम कर रहा है वहा डिमांड है या नहीं लोग और कंपनी किस तरह के घर बना रहे है, इन सब का प्रभाव कंपनी के बिज़नेस पर पड़ता है, जिससे कंपनी के शेयर के किमत में वृद्धि या कमी होती है!

Everestind Positive Point

  • भारत सरकार 2025 तक 5 Trillion इकोनॉमी बनाने का सपना है, इसके लिए गवर्मेंट बिल्डिंग और Infracture पर खर्चा करेगी जिसका फायदा कंपनी को होगा!
  • Real स्टेट भी बहुत लम्बे समय के बाद इसमें भी तेज़ी देखने को मिल रही है, जिसका फायदा कंपनी को होगा!

Leave a Comment