Holy Grail Trading क्या होता है ?

यह ट्रेडिंग करने का एक ऐसा नया तरीका होता है जिसमें आपको हर चीज में मुनाफा होता है या यह कहें कि आपको कभी नुकसान होगा ही नहीं, इसके माध्यम से आप यह पता लगा सकते हैं कि मार्केट में कहां पर टॉप लगेगा और कहां पर बॉटम लगेगा इसके अलावा मार्केट में करेक्शन कितना होगा, इन सब के बारे में कोई भी बता नहीं सकता!

बहुत से लोग शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आती है तो वह कोई ऐसी तकनीक की तलाश में रहते हैं जिससे कि उन्हें मार्केट में कभी नुकसान ना हो उन्हें लगातार फायदा ही हो जबकि ऐसा कर पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है, कोई भी Holy Grail तकनीक नहीं है जिसमें कि आपको हमेशा फायदा हो, मार्केट में फायदा और नुकसान दोनो एक दूसरे के पूरक है, अगर किसी को हमेशा मुनाफा हो ऐसा होना असंभव है! जब आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तब आप कितनी बार सही होते हैं और कितनी बार गलत होती है वह चीज उतनी महत्व नहीं रखती है जितना यह कि जब आप सही होती हो तो आपको कितना मुनाफा होता है और जब आप गलत होते हो तो आप को कितना नुकसान होता है यह चीज महत्व रखती है बहुत से लोग जब उन्हें मुनाफा होता है तो वह थोड़े से मुनाफे में शेयर से बाहर निकल आते हैं वही जब उन्हें नुकसान होता है, तो वह उस शेयर पर बने रहते हैं कि आगे आने वाले समय में जब उस में तेजी आएगी तब वह उस मे फायदा कमा कर निकल जाएंगे वे सोचते हैं कि जो भी वे ट्रेड कर रहे है वह 100% समय सही ही होगा, इस कारण से वे अपने Losing Trade से बाहर नहीं निकल पाते है!

क्या Holy Grail ट्रेडिंग सच में होता है

शेयर मार्केट के इतिहास में एक बहुत बड़े निवेशक ने लोगों को चैलेंज दिया कि उन्हें एक सिक्का दिया जाएगा और उन्हें उस सिक्के को 10 बार Toss करना है, अगर वह 10 के 10 बार एक ही तरफ आता है Head या Tail तो उन्हें इनाम में 100000 $ दिया जाएगा इसे देखकर बहुत से लोग आते हैं लेकिन कोई भी उसमें सफल नहीं हो पाता है यही चीज Trading मे भी होती है, कोई कितना भी बड़ा Expert क्यूँ ना हो जाए उनको नुकसान होता ही है बस फर्क सिर्फ इतना होता है कि उन्हें जब नुकसान होता है तो कम और जब फायदा होता है तब अधिक फायदा होता है इस कारण से भी मार्केट में अच्छा रिटर्न बना पाते हैं !

Leave a Comment