Option Trading क्या होता है?

आज कल के समय में लोग कम समय में अधिक पैसा बनाना चाहते है इसके लिए वे ट्रेडिंग करते है, जब आप ट्रेडिंग करते है तो आप के पास बहुत सारे Instrument होते है जिसमे आप ट्रेडिंग कर सकते है

  • Cash Market Trading
  • Future Trading
  • Option Trading
  • Commodity Trading
  • Currency Trading

इसमें से आप किसी में भी भारत में ट्रेडिंग कर सकते है, या फिर आप सभी में ट्रेडिंग कर सकते है, इसमें अभी वर्त्तमान समय में Option Trading के प्रति लोग सबसे अधिक आकर्षित होते है!

ऑप्शन ट्रेडिंग किसे कहते है?

जब आप वायदा बाजार के Option Instrument में ट्रेडिंग करते है तो उसको Option ट्रेडिंग कहते है, इसमें आप या तो Call और Put को खरीद कर के ट्रेडिंग करते है या फिर इसको बेच कर के मुनाफा कमाते है, लोग इसमें कम समय में अधिक मुनाफा होने के लालच में इसमें ट्रेडिंग करना पसंद करते है, विकल्प व्यपार में कुछ ही समय में आपका पैसा कई गुना हो सकता है लेकिन इसके साथ ही साथ इसमें आपका पूरा पैसा डूबने का डर होता है!

विकल्प व्यपार की शुरुवात किसी भी Underline को किसी किमत पर खरीदने और बेचने के लिए किया गया था, लेकिन समय के साथ लोगो का इसके प्रति आकर्षण बढ़ता गया, और आज यह भारत में सबसे लोकप्रिय Trading Instrument बन गया है!

ऑप्शन ट्रेडिंग में रिस्क

आज के समय में लोग बहुत जल्द दुसरो से प्रेरित हो जाते है और बिना इसके रिस्क को समझे इसमें काम करने लगते है, किसी भी और तरह के ट्रेडिंग की तुलना में इसमें सबसे अधिक रिस्क रहता है, आप का पैसा कुछ समय में आधा हो सकता है और एक्सपायरी के दिन उसकी वैल्यू जीरो हो जाती है, जो लोग इसमें काम करते है उसमे से बहुत से लोगो को इसके बेसिक जानकारी भी नहीं होती है इस कारण से लोगो को इसमें बहुत अधिक रिस्क होता है, अगर आप ने अपने Trading Career का आरम्भ किया हुआ है तो आपको इससे अभी दूर रहना चाहिए!

1 thought on “Option Trading क्या होता है?”

Leave a Comment