बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया बहुत जल्द FPO लेकर आने वाली है, इसकी मदद से बाबा रामदेव 34 हजार करोड़ रुपए जुटाने वाले हैं अभी वर्तमान समय में रुचि सोया में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का 98.9% हिस्सेदारी है रुचि सोया कंपनी भारत की सबसे बड़ी खाने के तेल बनाने वाली कंपनी है, बाबा रामदेव ने रुचि सोया कंपनी को दिवालिया हो जाने के बाद NCLT के माध्यम से खरीदा था! यह कंपनी पर अभी पूरा अधिकार पतंजलि ग्रुप का है जिसके मालिक अभी वर्तमान समय से बाबा रामदेव जी है!
Ruchi Soya FPO Price Band
बाबा रामदेव कि कंपनी का FPO का प्राइस अभी वर्त्तमान शेयर की किमत से करीब 35% नीचे है कंपनी ने FPO कि किमत 615-650 रूपए के बैंड में रखा है, यानी अगर आप इसमें अप्लाई करते है तो आपको अधिकतम 650 रूपए प्रति शेयर कि किमत पर आपको शेयर मिलेगा यानी बाबा जी ने आपके पैसे कमाने के लिए जगह छोड़ी है, कंपनी के इस में शेयर लेने के लिए आपको कम से कम 21 शेयर के Lot Size रखा गया है, यानी अगर आप अधिकतम किमत पर अगर आपको स्टॉक मिलता है तो 13650 रूपए देने होंगे!
What is Ruchi Soya FPO : रुचि सोया एफपीओ क्या है?
जब कोई कंपनी पहली बार शेयर मार्केट में लिस्ट होती है तो उसे हम IPO कहते हैं लेकिन जब कोई शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी अपने शेयर को बेचकर मार्केट से पैसा उठाती है और कंपनी में अपनी शेयर होल्डिंग कम करती है इसको हम फॉलो पब्लिक ऑफर कहते हैं, जब भी कंपनी जो की शेयर मार्केट में लिस्टेड है अगर उसको पैसे की जरुरत है पास यह तरीका होता है कि वह अपने शेयर को गिरवी रखे या फिर उसको बेच कर के पैसे जुटाए इसमें अगर वह अपने स्टॉक को गिरवी रखते है तो उसकी किमत कम मिलती है, इस कारण से कंपनी को अगर अधिक पैसा जुटाना होता है तो वह दूसरे विकल्प को चुनती है! बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया अपने शेयर को फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर के जरिए बेचने वाली है!
बाबा रामदेव FPO से कितने पैसे जुटाने वाले हैं
रुचि सोया ने जो अपना RHP दाखिल किया है उसके अनुसार इस एफपीओ की वैल्य 4300 करोड़ रुपये होने वाली है! इस पैसे का उपयोग कंपनी अपने कर्जा घटाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और कंपनी की सामान्य कामकाज में करेगी! कंपनी को इसके बदले में 2 रूपए फेस वैल्यू के 4300 करोड़ शेयर बेचने पड़ेगा!

बाबा रामदेव अभी FPO लेकर क्यों आ रहे हैं?
सेबी के दिशा निर्देश के अनुसार किसी भी लिस्टेड कंपनी में 25% हिस्सेदारी पब्लिक शेयर होल्डिंग में होनी चाहिए यानी अगर किसी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्टेड है तो उसे के प्रमोटर की पास अधिकतम 75% हिस्सेदारी हो सकती है बाकी 25% हिस्सेदारी पब्लिक के पास होना जरूरी है इसी को ध्यान में रखते हुए बाबा रामदेव अपनी शेयर को बेचने वाले हैं इसके बाद कंपनी में उनकी हिस्सेदारी घटकर 81% के आसपास हो जाएगी ! और पब्लिक की शेयर होल्डिंग 19% हो जाएगा!