जब हम किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करते हैं तब Time Frame का बहुत अधिक महत्व होता है, आप किस टाइम फ्रेम में किस शेयर का एनालिसिस कर रहे है उसके आधार पर यह तय होता है की आपकी एनालिसिस सही होगी या नहीं!
टाइम फ्रेम किसको कहते है?
जब आप Candlestick चार्ट में एक कैंडल या LINE चार्ट में एक पॉइंट जितने समय का होता है उसको हम उस चार्ट का टाइम फ्रेम कहते है, आप अपने ट्रेडिंग टर्मिनल में जिस भी टाइम फ्रेम का चार्ट देखना चाहते है, उस टाइम फ्रेम का चार्ट देख सकते है!
सही टाइम फ्रेम का चुनाव कैसे करे
शेयर मार्केट में सही टाइम फ्रेम का चुनाव करने के लिए आपको यह पता होना चाहिए की आप कितने समय के लिए शेयर में ट्रेडिंग करना चाहते है, अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए एनालिसिस कर रहे है तो उसके लिए टाइम फ्रेम अलग होगा, वही स्विंग ट्रेडर और पोजीशन ट्रेडिंग के लिए फ्रेम दूसरा होगा! आप किस तरह के ट्रेडर या निवेशक है, उसके आधार पर आपको टाइम फ्रेम को चुनना चाहिए, तभी आप एक अच्छा ट्रेडर बन सकते है!
Best Time Frame For Intraday Trading
जब लोग इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तो वे 1-2 मिनट के कैंडल के आधार पर ट्रेडिंग करते है जबकि 1 से 3 मिनट कैंडल पर ट्रेडिंग करते है, जबकि ये काम Scalper Trader करते है अगर आप एक इंट्राडे ट्रेडर है, तो आपको शुरू में 10 मिनट से 5 मिनट का चार्ट को देखना चाहिए, जो एक इंट्राडे ट्रेडर के लिए सही होता है!