बहुत से लोग जो कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या निवेश करते हैं उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल पाती है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जो लोग ट्रेडिंग करते हैं वे केवल टेक्निकल एनालिसिस के ऊपर ध्यान देते हैं और वही जो लोग निवेश करते हैं वे केवल फंडामेंटल के ऊपर ध्यान देते हैं और फिर भी वह सफल नहीं हो पाते जो उन्हें जिस तरह से सफलता की उम्मीद रहती है उस तरह की सफलता रिटर्न शेयर मार्केट से नहीं मिल पाती इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह लोग Psychology के ऊपर ध्यान नहीं देते हैं!
वही जब आप किसी कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कहते हैं तो आपके सामने यह समस्या रहती है कि कोई भी कंपनी फंडामेंटल तौर पर 100% परसेंट सही नहीं हो सकती, उसमें कुछ ना कुछ अनिश्चितता जरूर रहती है, फंडामेंटल निवेशक के सामने एक समस्या आती है, कि वे फंडामेंटल निवेश करके किसी शेयर को खरीद तो लेते हैं लेकिन उस शेेयर को कब तक निवेश करिए हुए रखना है और कब निकलना है इस बात को वे पता नहीं कर पाते हैं, आमतौर पर जो अपने आप को फंडामेंटल निवेशक कहते हैं वह जब मार्केट में Volatility आती है तो वह शेयर से निकल जाते हैं या बहुत बार ऐसा होता है कि कोई कंपनी जो कि बहुत अच्छी है और भविष्य में अच्छा ग्रोथ करने वाली होती है उसमें से थोड़ी मुनाफे में ही निकल आते हैं! एक ही शेयर में कोई बड़ा मुनाफा कमाता उसी में कोई बहुत थोड़ा मुनाफा तो कोई नुकशान करता है!
शेयर बाजार में लोग Psychology के ऊपर काम ही नहीं करते है, जबकि यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण चीज़ है, अगर आप जब तक अपने ऊपर भरोसा नहीं करोगे और अपने भरोसे पर कायम नहीं रहोगे तक आप शेयर मार्केट से पैसा नहीं कमा सकते!
जो लोग शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं वह आमतौर पर टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर कोई भी फैसला लेते हैं कि शेयर में अभी मंदी करनी है कि अभी तेजी करनी है लेकिन जो आप टेक्निकल एनालिसिस कर रहे हैं आपके सामने जो चाहता आपको दिखता है वही चार्ट वह उसी समय पर हजारों लोग देख रहे हैं, जो टेक्निकल एनालिसिस आपने किया है वह बहुत लोग आपसे पहले कर चुके हैं या बहुत से नए लोग कर रहे हैं ऐसे मैं आपको ट्रेडिंग में सफलता मिलेगी कि नहीं यह आपके फैसले और उस फैसले पर आप कितने समय तक रहते हैं इस बात के ऊपर निर्भर करती है अगर आप ने अपने साइकोलॉजी के ऊपर काम किया है तो आपको सफलता मिलेगी !
शेयर मार्केट में साइकोलॉजी के ऊपर कैसे कमाए
- आप इसके लिए Book के मदद ले सकते है, आपको ना केवल स्टॉक मार्केट से जुड़ी बुक को पढ़ना चाहिए बल्कि Motivation, Psychology, और General Knowledge से जुडी बुक को पढ़ना चाहिए!
- आप जो सफल ट्रेडर और निवेशक से सलाह ले सकते है, आप उससे फिजिकल या डिजिटल किसी भी तरह से जुड़ सकते है!
- आपको स्टॉक मार्केट को एक बिज़नेस कि तरह मानना चाहिए!
- आपको शेयर मार्किट से एक Realistic Return के ऊपर ध्यान ध्यान देना चाहिए !
- आपको शेयर मार्केट में सिखने के बारे में ध्यान देना चाहिए!
2 thoughts on “Trading में Psychology का महत्व”