“Trading For Living” क्या होता है?

कोरोनावायरस आने की बात बहुत से लोगों का रुझान शेयर मार्केट की तरफ बढ़ा है वर्तमान समय में बहुत से लोग शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद कर रहे हैं वह अपने छोटे बड़े पैसे के साथ अपनी बड़ी अभिलाषा के साथ शेयर मार्केट में आते हैं इनमें से बहुत से लोग पढ़े लिखे हैं जो कि बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करते हैं और कुछ लोग कम पढ़े लिखे हैं लेकिन इन सब में शेयर मार्केट के प्रति लगाव बहुत है!

भारत में युवाओं की आबादी सबसे अधिक है और जो लोग काम करते हैं उनमें से 90% लोग अपनी नौकरी से खुश नहीं है इसी कारण से वह लोग सोचते हैं कि अगर शेयर मार्केट इतनी अच्छी जगह है यहां लोग इतना पैसा कमा रहे हैं तो वे नौकरी को करना छोड़ कर खुद ही Trading करना चाहते हैं ताकि उनको कोई नौकरी ना करना पड़े और वह कम मेहनत में अधिक पैसा कमाए!

Trading For Living Hindi

जब लोग यह सोचते हैं कि वे केवल Trading करके अपना घर चला सकते हैं इसी को ही Trading For Living कहते से लोग शेयर मार्केट में नियमित तौर पर ट्रेडिंग के माध्यम कमाना चाहते है, वे अपने दैनिक खर्चो के लिए इसके ऊपर आश्रित होना चाहते है, इसमें लोगो की बुराई नहीं है, लेकिन लोग ऐसा बहुत कम समय करना चाहते है, जब कोई Engineer, Doctor, अधिवक्ता एक हे दिन में नहीं बन जाता इसके लिए सालो के मेहनत की जरुरत होती है, ठीक उसी प्रकार भी है, इसके लिए भी सालो की मेहनत की जरुरत होती है!

साथ हे साथ आप अगर कोई भी दूसरा Business करते है तो आपको हर दिन फायदा हो ऐसा जरूरी है ठीक उसी तरह से है, आपको हर दिन फायदा होगा इसकी कोई गारंटी होती है!

Leave a Comment