Types of Chart in Hindi

शेयर मार्केट में जब आप किसी चीज़ का चार्ट होता है तो वह बहुत तरह के होता है, लोग अपने एनालिसिस के आधार पर किसी भी चार्ट का उपयोग करते है और शेयर मार्केट में पैसा कमाते है आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले है!

  1. Line Chart
  2. Bar Chart
  3. Candlestick Chart
  4. Volume Chart
  5. Renko Chart

What is Line Chart : लाइन चार्ट क्या होता है

यह सबसे सरल और सबसे पुराना चार्ट होता है, इसमें हर दिन के Closing Price को मिला कर के इसको बनाया जाता है, जब इन सबको मिलाया जाता है तो वह एक लाइन की तरह होती है इसलिए इसको लाइन चार्ट कहा जाता है!

What is Bar Chart : बार चार्ट क्या होता है

बार चार्ट में किसी दिन की वह कहा Open हुआ कहाँ Close हुआ उस टाइम फ्रेम में उसकी Upper और Lower वैल्यू क्या थी इन सब के बारे में जानकारी दे होती है!

Bar-chart-hindi. what-is-bar-chart
Bar Chat

What is Candlestick Chart : कैंडलस्टिक चार्ट क्या होता है

यह वर्त्तमान समय में सबसे अधिक उपयोग में किया जाने वाला चार्ट है इसमें एक कैंडल में ही सारी जानकारी Open, High, Close, Low इन सब के बारे में देखने पर ही पता चल जाता है!

Candlestick-chart
Candlestick Chart

What is Volume Chart : वॉल्यूम चार्ट क्या होता है

यह भी एक तरह का Candlestick Chart होता है लेकिन इसमें Candle में वॉल्यूम को भी दिया होता है इस कारण से इसमें वॉल्यूम इंडिकेटर को अलग से ऐड करने की जरुरत नहीं होती है!

Leave a Comment