What is Duopoly Industries in Hindi

Duopoly का मतलब होता है जब केवल दो कंपनी ही पूरे मार्केट को चलाती है जब किसी इंडस्ट्री में केवल 2 कंपनियां होती है तो उसे हम Duopoly Industries कहते हैं यह दो कंपनी पूरे मार्केट में प्राइस को कंट्रोल करती है जिसका नुकसान ग्राहक को उठाना पड़ता है, अगर यह दो कंपनी चाहे तो एक साथ मिल कर Supply को कम कर सकती है, जिससे Demand बढ़ जाती है!

Duopoly Industries के फायदे

जब मार्केट में दो कंपनी की होती है तो दोनों कंपनी एक साथ मिलकर कोई प्रोडक्ट है वह किस कीमत पर बेचना है वह तय करती है जिससे कंपनियों को फायदा अधिक होता है लेकिन इसका नुकसान ग्राहक को उठाना पड़ता है उन्हें अधिक कीमत पर समान मिलती है इसके अलावा अगर इंडस्ट्री में जब अधिक कंपनियां होती है तो वह ग्राहक को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए रिसर्च कर दी है प्रोडक्ट में चेंज करती है और यह चाहती है कि वह कितनी कम कीमत पर अपने प्रोडक्ट को लोगों के सामने पहुंचा सके लेकिन जब दो कंपनियां ही होती है तो उस इंडस्ट्री की ग्रोथ में कमी आती है और ग्राहक को अधिक कीमत देने के बावजूद कम फायदा होता है!

Leave a Comment