यह एक ऐसा बिल होता है जिसमे वित्त मंत्री किस चीज़ पर कितना टैक्स लगाना है, पुराने टैक्स में कोई चेंज करना है या नहीं क्या सरकार कोई नया टैक्स किसी चीज़ पर लगाने वाली है, इन सब के बारे में जानकारी दी हुई होती है, सरकार यह सभी बजट में पेश करती है सरकार का यह बिल उस फाइनैंशल साल के लिए होता है जिस साल के लिए बजट होता है, यह बिल इसलिए महत्पूर्ण होता है क्योकि इससे सरकार कितना आमदनी करनी वाली है उसके बारे में पता चलता है, और वह उसको किस किस चीज़ से मिलने वाला है इसके बारे में पता चलता है!
फाइनेंस बिल क्यों जरुरी है ?
सरकार के लिया फाइनेंस बिल पेश करना जरुरी है इससे सरकार के पालिसी के बारे में पता चलता है, गवर्मेन्ट आने वाले साला में किस तरह की पालिसी पर ध्यान देना चाहती है इसके बारे में पता चलता है, जैसे मान लीजिए सरकार आने वाले समय से ग्रीन एनर्जी को बढना चाहती है तो इसके लिए वह इससे जुड़े चीज़ो पर टैक्स को कम कर देगी इससे इसकी उत्पादन को बढ़ावा मिले!