शेयर बाजार में जब लोग इन्वेस्टमेंट कि बात करते है तो सभी को एक मल्टीबैगर शेयर की तलाश होती है जिस पर वह निवेश करके अपने पैसे को कई गुना कर पाए तो अब यह सवाल आता है कि मल्टीबैगर शेयर क्या होता है? तो चलिए हम इसी के बारे में जानते हैं!
मल्टीबैगर उस स्टॉक को कहा जाता है कि जो अपनी प्राइस से कई गुना होने की संभावना होती है या फिर वह अपनी वर्तमान प्राइस से कई गुना होता है उस शेयर को मल्टीबैगर कहते हैं! कोई भी स्टॉक जिसने अपने निवेशक को 100% से अधिक रिटर्न दिया है उसको हम मल्टीबैगर शेयर कहते है, कोई भी शेयर मल्टीबैगर है या नहीं या हो सकता है या नहीं इसके बारे में जानने के लिए लोगो के मन में बहुत अभिलाषा होता है!
How to Find Multibagger Share?
बड़े निवेशक के मुताबिक कोई भी शेयर मल्टीबैगर होगा ही इसके बारे में कोई नहीं बता सकता है, अगर आप मल्टीबैगर शेयर को ढूंढने के जगह आपको अच्छी कंपनी में निवेश करना चाहिए, अगर आपका एनालिसिस सही होगा तो कंपनी आगे चल कर आपको कई गुना रिटर्न देगी, कोई भी शेयर जो अपने प्राइस से दोगुना हो गया है उस स्टॉक में ही मल्टीबैगर होने की संभावन अधिक होती है क्योकि अगर शेयर को मल्टीबैगर होना है तो उसको कम से कम दोगुना तो होना ही होगा!
क्या पैनी स्टॉक मल्टीबैगर बन सकते है?
बहुत से लोग का ऐसा मानना होता है कि अगर शेयर कि किमत कम है तो उसमे बहुत अधिक संभावना है कि उसमे शेयर 4-5 गुना आसनी से हो जाएगा ऐसा सोच कर के ही लोग कम किमत के स्टॉक में निवेश करते है, लेकिन होता इसके उल्टा है उसकी किमत और कम हो जाती है, और लोग उसमे अपना नुकसान करा बैठते है, कोई शेयर कम किमत पर ट्रेड कर रहा है तो वह मल्टीबैगर होगा ऐसा जरुरी नहीं है! Penny Stock में आपको रिटर्न अधिक मिल सकता है लेकिन आपके पैसा डूबने के संभावना भी अधिक होती है!
1 thought on “What is Multibagger Stock?”