Watchlist आपके ट्रेडिंग सिस्टम में शेयर का समूह होता है जिसमे आप उन शेयर को रखते है, जिसमे आपको ट्रेडिंग या निवेश करना होता है! किसी भी ट्रेडर के लिए यह महत्वपूर्ण होता है की वह अपने वॉचलिस्ट में उन शेयर को रखे जिसमे से वे शेयर मार्केट में पैसा कमा सके!
Importance of Watchlist : वॉचलिस्ट बनाना क्यों जरुरी है
शेयर मार्केट में जब आप एक प्रोफेशन ट्रेडिंग करते है तो इसके लिए वॉचलिस्ट बनाना बहुत जरुरी है, आप ने एक कहावत तो जरूर सुना होगा!
आपको यह दुनिया वैसी ही नज़र आती है जैसा आप दुनिया को देखते है
यानी आप दुनिया के बारे में जैसा सोचते है यह दुनिया वैसे ही नज़र आती है, अगर आप अच्छा सोचते है तो आपको हर चीज़ में अच्छाई नज़र आएगी, और अगर आप नेगेटिव सोचते है तो आपको हर अच्छी चीज़ में भी बुराई नज़र आ जाएगी!
इस चीज़ का प्रभाव हमारे शेयर बाजार के फैसलों पर भी पड़ता है, जब आप Watchlist नहीं बनाते है तो आपको अगर कोई शेयर खरीदना है तो आपको बहुत सारे शेयर को देखना पड़ेगा ऐसे में आप सही समय में सही शेयर को चुन नहीं कर पायेंगे, लेकिन जब आप वॉचलिस्ट बनाते है तो आपको पहले से ही पता होता है कि आप को कौन से शेयर को खरीदना है, ऐसे में आप आसानी से शेयर को खरीद सकते है!