Why People Fail in Stock Market : लोग शेयर बाजार में असफल क्यों हो जाते है ?

आप ने आस पास ऐसे बहुत से लोग देखा होगा जो इसमें फेल हो जाते है, वे बहुत कोशिश करने के बाद भी इसमें उनको नुकसान होता है, इसके बाद वे इसको बुरा कहते है, लोग शेयर मार्केट में पैसे को देख कर बहुत आकर्षित होते है, और इस कारण से बिना इसको जाने इसमें आ जाते है! आज हम आपको लोगो के शेयर बाजार में असफल होने के तीन प्रमुख कारण के बारे में बताते है!

लोगो के स्टॉक मार्केट में असफल होने के तीन प्रमुख कारण

  • शिक्षा का आभाव :- बहुत से लोग को जो शेयर मार्केट में आ जाते है उनको यह तक पता नहीं होता है इसमें काम करने के लिए शिक्षा लेनी पड़ती है, इसमें काम करने के लिए कुछ सिखाना पड़ता है, लोग इसमें बिना इसके रिस्क को समझे इसके बारे में बेसिक जानकारी के बिना आ जाते है, और वे इसमें किसी की भी सलाह में इसमें काम करने लगते है, अगर लोग यह जान लेंगे की इसमें बिना ज्ञान के पैसे नहीं कमाया जा सकता तो बहुत से लोगो को जो शुरू में बड़ा नुकसान होता है वह नहीं होगा!
  • दूसरे से सलाह लेना :- लोगों का शेयर मार्केट में असफल होने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है टीप लेकर ट्रेडिंग या निवेश करना लोग न्यूज़ चैनल पर किसी एक्सपर्ट की सलाह लेते हैं तो कभी व्हाट्सएप फेसबुक पर कोई मैसेज आ जाने के बाद उस शेयर में खरीदारी कर लेते हैं कभी कोई शेयर केवल इस कारण से खरीद लेते हैं कि वह सस्ता मिल रहा है यह गलत तरीका है अगर आप शेयर मार्केट में सफल होना चाहते हैं तो आपको एक सिस्टम का होना जरूरी है आपको स्वयं से किसी कंपनी का आकलन करना चाहिए और उसके बाद ही खरीदना चाहिए !
  • छोटा नुकसान ना लेना :- जब शेयर मार्केट में कोई व्यक्ति किसी शेयर को खरीदा है और उसके बाद जब उस में गिरावट आने लगती है तब वह व्यक्ति उस शेयर से बाहर निकलने की वजह उस शहर में बना रहता है और अधिकतर शेयर सस्ता मिल रहा है यह सोचकर उसमें Average करने लगते हैं आपको एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि शेयर मार्केट में आप कभी भी गलत हो सकते हैं जब आप किसी शेयर में गलत हो तो उसे अपनी गलती मान कर छोटे नुकसान में बाहर निकल जाना चाहिए आपको यह बात कभी भी नहीं भूलना चाहिए कि पहला स्टॉप लॉस सबसे छोटा होता है लोग शेयर मार्केट में हर शेयर जिसको उन्होंने खरीदा हुआ है उसमें यही उम्मीद लगाए रहते हैं कि उसमें उनको फायदा ही होगा!

ऊपर ही यह तीन प्रमुख कारण है जिसके वजह से लोग इस फील्ड में असफल होते हैं, अगर आप भी शेयर मार्केट में अपनी शुरुवात कर रहे है तो आपको इन बातो का ध्यान रखना चाहिए, कोई भी जो पहले बार इसमें आ रहा है तो उनको सीधे निवेश करने के जगह किसी दूसरे तरीके जैसे Mutual Fund के माध्यम से निवेश करना चाहिए!

Leave a Comment