जब आप किसी देश की मुद्रा को खरीदते या बेचते है, या ट्रेडिंग करते तो उसको करेंसी ट्रेडिंग कहते है, आज के समय में अगर आप कम पैसे से ट्रेडिंग की शुरुवात करना चाहते है तो करेंसी ट्रेडिंग सबसे अच्छी चीज़ है जिसे आप केवल 3000 रूपए से भी शुरुवात कर सकते है, इसमें ट्रेडिंग करने के बहुत सारे फायदे है
- शेयर की तरह इसमें Operator नहीं होता है, जब आप किसी शेयर में काम करते है तो ऑपरेटर प्राइस को अपने हिसाब से बढ़ा या घटा सकता है लेकिन करेंसी मार्केट का साइज बहुत बड़ा होने के कारण इसमें Manipulation नहीं होता है!
- जब आप Currency Trading करते है तो आपको यह पता चलता है की FII और DII का पैसा किस तरफ जा रहा है, जैसे हमारे देश में अगर FII लगातार बेचते रहे तो इससे हमारे देश की जो करेंसी है रूपए उसमे गिरावट आएगी!
- Currency Market बहुत बड़ा मार्केट है जिसमे देश के सेंट्रल बैंक, बड़ी बड़ी संस्था, ग्लोबल कंपनी यह सभी इसमें सम्मिलत होती है जिससे आपको Global और Domestic मार्केट को समझने में आसानी होती है!
- इसमें आप बहुत कम पैसो से इसकी शुरुवात कर सकते है, इसमें आपको मार्जिन सबसे अधिक मिलता है, जिसका उपयोग आप कर सकते है!
- Currency Trading या उसके चार्ट को देख कर यह पता लगाया जा सकता है की आने वाले समय में शेयर मार्केट की दिशा किस तरफ होगी, जब भी किसी देश की करेंसी में गिरावट आती है तो FII अक्सर उस देश से पैसा निकलने लगते है जिससे उस देश के मार्केट में गिरावट आती है!