क्या ऑप्शन बेचने में अनलिमिटेड रिस्क होता है?

बहुत से लोग जो कि ऑप्शन में ट्रेडिंग करते हैं या करना चाहते है उनके मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि जब आप ऑप्शन को खरीदते हैं तब आपका रिस्क कम होता है लेकिन जब आप ऑप्शन को बेचते हैं तो आपके पास अनलिमिटेड रिस्क होता है! लोग सोचते हैं कि जो ऑप्शन बेचता है उस ऑप्शन की कीमत कितनी भी अधिक बढ़ सकती है लेकिन जो ऑप्शन को खरीद रहा है उसके पास अधिकतम वही पैसे का नुकसान हो सकता है जितने पैसे का वह ऑप्शन है!

जब आप Option को बेचते हैं तो आपके उस ऑप्शन को जिस कीमत के स्ट्राइक प्राइस पर आपने बेचा है वह कितना भी ऊपर बढ़ सकता है लेकिन उस ऑप्शन में आपको अनलिमिटेड नुकसान होगा या नहीं यह आपके ऊपर निर्भर करता है कोई भी Option वैसे कहने को तो उसकी कीमत कुछ दिनों में कई गुनी हो सकती है लेकिन ऐसा बहुत ही कम बार होता है आपको शेयर मार्केट में अनलिमिटेड नुकसान तभी होगा जब आप अपना Stop-Loss नहीं लगाएंगे अगर आपने अपना स्टॉप लॉस लगाया हुआ है तो आपको एक निश्चित पैसे से अधिक कभी भी नुकसान नहीं होगा ऐसा स्टॉप लॉस ना केवल बेचने में काम आता है बल्कि खरीदने में भी काम आता है!

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Option को खरीदने में हम स्टॉप लॉस कैसे लगाए जिससे कि हमें अधिक नुकसान ना हो, कई लोगो की यह आदत होती है वे किसी ऑप्शन Call या Put को खरीदते है, उसके बाद जब उसकी किमत कम होने लगती है तो उसमे भी वे Averaging करने लगते है जिससे उनको जितना हानि होना था उससे भी अधिक नुकसान होता है, अगर आप ऑप्शन को खरीदते है तो और उसमे स्टॉप लॉस नहीं लगाते है या सही समय पर निकल नहीं पाते तो आपको लंबा नुकसान हो सकता है!

Leave a Comment