क्या Technical Analysis कर के पैसा पैसा कमाया जा सकता है?

शेयर मार्केट में बहुत से Technical Analysis कर के ऐसा सोचते है कि अब उनको पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता है, वे Technical Analysis के आधार पर शेयर को खरीदते और बेचते है, लेकिन कुछ समय के बाद जब उनको नुकसान होने लगता है, वे शेयर बाजार से पैसे नहीं कमा पाते है!

जो लोग केवल Technical Analysis करते है उनको यह बात पता नहीं रहती कि Trading में पैसे कमाने के लिए 20% ही टेक्निकल काम करता है बाकि 80% Psychology लेकिन बहुत से लोग इसके ऊपर ध्यान नहीं देते है! क्योकि 80% इसके ऊपर निर्भर करता है आपको इसमें सफलता मिलेगी या नहीं, Technical Analysis तो थोड़ी मेहनत कर के कोई भी कर सकता है, लेकिन अपने Mind के ऊपर काम बहुत ही कम लोग कर पाते है!

इसको आप इस तरह से समझ सकते है, हमारे क्रिकेट टीम में बहुत से प्लेयर है, लेकिन कोई खिलाडी टीम में सेलेक्ट होगा या नहीं उसके साइकोलॉजी पर निर्भर करता है, देश में बहुत से लोग Cricket खेलते है, जो हमारी Indian Team में खेलते है उससे भी अच्छे खेलते है या खेल सकते है लेकिन इसके बाद भी वे लोग टीम में शामिल नहीं हो पाते है, तो इसके पीछे क्या कारण है, इसके पीछे कारण है, आप कैसा सोचते है आप कितनी मेहनत कर सकते है अपने ऊपर आप खुद के ऊपर कितना कंट्रोल है, उसके बाद भी आप को इसमें कई साल कि मेहनत करने के बाद आप सफल होंगे!

Leave a Comment