शेयर बाजार के मौसम

मौसम 3 तरह के होते हैं इनमें से पहला होता है गर्मी अगर आप गर्मी के समय की बात करें तो आपको हमेशा गर्मी लगती रहती है आपको ऐसी चीजों की जरूरत पड़ती है जो आप को गर्मी से राहत दे इसके अलावा आप गर्मी से बचने के लिए आरामदायक कपड़े पंखे कूलर एसी का उपयोग करते हैं इसके बाद दूसरा प्रमुख मौसम होता है सर्दी का सर्दी के समय का मौसम भी आपको पता है उस मौसम में आपको हमेशा गर्म कपड़े की जरूरत पड़ती है ऐसी चीजों की जरूरत पड़ती है जो आपको ठंड से बचाएं, इसके बाद तीसरा प्रमुख मौसम होता है बरसात का जब बरसात का मौसम आता है तब कुछ भी चीजें साफ साफ नहीं रहती है बरसात के समय में कभी भी बारिश हो सकती है और कभी भी धूप निकल सकता है इसके अलावा यह भी तय नहीं होता कि अभी बारिश हो रही है तो कुछ समय बाद यह होगी या नहीं होगी!

अभी तक आपने जाना कि मौसम 3 तरह के होते हैं लेकिन अगर आप शेयर मार्केट के मौसम की बात करें तो इसमें भी 3 तरह के मौसम होते हैं पहला होता है, तेजी का मौसम इस मौसम में आप जो चीज खरीदते हैं उसमें आपको फायदा ही होता है इसके बाद दूसरा तरह का मौसम होता है मंदी का इस मौसम में अगर आप बेच कर काम करते हैं शॉर्ट सेलिंग करते हैं तब आपको फायदा होता है ऊपर इन दोनों तरह के मार्केट के बारे में मौसम की तरह सभी को पता रहता है लेकिन शेयर मार्केट में बरसात के मौसम की तरह तीसरे तरह का मार्केट Sideways या Correction का भी होता है जिसमें कोई भी चीज निश्चित नहीं होती है मार्केट कहीं से भी घूम जाता है बरसात के मौसम की तरह इसमें भी आपको सावधानी पूर्वक काम करना चाहिए !

Leave a Comment