How to Invest Gold in Hindi

दुनिया में हमेशा से ही Gold ही एक ऐसी चीज़ है जिसे हम लम्बे समय से उपयोग करते आ रहे है, जब नोट का चलन नहीं हुआ था तब मुद्रा के रूप में गोल्ड के सिक्को का उपयोग किया जाता था, भारत में भी सोना पैसे को निवेश करने का सबसे अच्छे साधन के रूप में जाना जाता है, जब भी लिक्विड निवेश की बात आती है भारतोय सोने में ही निवेश करते है!

सोने में निवेश करना आज के समय में ही जरुरी है, हर निवेशक को अपने पोर्टफोलियो में कुछ प्रतिशत सोना जरूर रखना चाहिए, क्योकि जब शेयर मार्केट में गिरावट आती है या दुनिया में अनिश्चितता का समय आता है गोल्ड की किमत बढ़ने लगती है!

सोने में निवेश कैसे करे

जब निवेश के रूप में सोने में निवेश की बात आती है Gold ETF और भारत सरकार की Sovereign Gold Bond सबसे अच्छा तरीका होता है क्योकि इसमें निवेश करने पर आपको किसी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता है साथ ही साथ ETF के माध्यम से निवेश करने पर आप कभी भी किसी भी समय Market Open Hour में इसको खरीद और बेच सकते हो!

Leave a Comment