प्राइस एक्शन ट्रेडिंग में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ होती है वह है Trend Line इसके आधार पर ही आप ट्रेडिंग कर सकते है, अब यह सवाल आता है कि यह Trend Line होता क्या है, इसको जानने के लिए आपको यह जानना होगा कि लाइन क्या होता है!
What is Trend Line?
जब हम किसी भी दो बिंदु को मिलाते है एक सीधी रेखा के मदद से तब हम उसको लाइन कहते है, इस लाइन को जब हम किसी चार्ट का ट्रेंड निकलाने के लिए उपयोग किया जाता है, तब हम उसको Trend Line कहते है! इसमें हम उन 2 बिंदुओं को लेते हैं जहां पर से शेयर बार-बार सपोर्ट किया रजिस्टेंस ले रहा होता है फिर उन दोनों बिंदुओं को मिलाकर एक ट्रेन लाइन निकलते हैं जिससे कि हमें उस शेयर में ऊपर या नीचे ट्रेंड का पता चलता है!

ऊपर आप देख सकते है, एक शेयर है जो की ऊपर नीचे हो कर चल रहा है, इसमें आप एक लाइन A से B तक एक सीधा लाइन में मिलाने पर हमको Trend Line मिलती है, इसमें शेयर बार बार अपने ट्रेंड लाइन के पास Support ले रहा है, यानी जब शेयर अपने ट्रेंड लाइन के पास हो तब अगर आप उस शेयर को खरीदते है, तो आपको Risk कम होगा!