What is Forex Trading

Forex का मतलब होता है, जब आप अपने देश के मुद्रा को छोड़ कर के किसी और देश कि Currencies में ट्रेडिंग करते है तो उसको Forex Trading कहते है, यह दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है, जिसमें बड़े बड़े Bank विश्वभर के काम करते है, जब भी दो देश के बीच व्यापार होता है एक मुद्रा के बदले दूसरे मुद्रा का आदान प्रदान होता है!

Advantages of Forex Trading : विदेशी मुद्रा में ट्रेडिंग करने के फायदे

हमारा देश विकासशील देशो की में आता है, अगर हमारे देश की बात करे तो जब हम आज़ाद हुए थे तो एक डॉलर एक रूपए के बराबर होता था, लेकिन आज एक डॉलर 75 रूपए के आस पास ट्रेड करता है, रूपए की किमत लगातार कम होती जा रही है, अब से कुछ समय पहले तक रूपए 70 के आस पास था, तब अगर आपने US के किसी कंपनी में निवेश किया होता और उसमे आपको कोई रिटर्न नहीं मिलता तो भी अगर आप आज उसको बेच कर के रूपए में बदलते तो आपको 5 रूपए का मुनाफा होता क्योकि तब से आज तक एक डॉलर की किमत 70 रूपए से बढ़ कर 75 रूपए हो गया है!

Leave a Comment