What is Trailing Stop Loss

जब भी आप किसी शेयर में अपनी पोजीशन बनाते है तो आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आपका स्टॉप लॉस कहा है आप उस ट्रेड में कितना नुकसान ले सकते है, जिससे की अगर शेयर आपके Trade के विपरीत दिशा में जाए तो आपको अधिक नुकसान न हो यह बात तो सभी को पता है लेकिन अगर वह शेयर आपके ट्रेड कि दिशा में जा रहा है तो आपको क्या करना है इस बात के बारे में लोगो को पता नहीं होता है इस कारण से वे थोड़े से मुनाफे में शेयर से निकल जाते है,उनको ट्रेड सही होने पर भी बड़ा मुनाफा नहीं कमा पाते है!

जब आप कोई Stop Loss लगाते है और उसके बाद शेयर आपके Trade कि दिशा में जाए तब अपने पुराने स्टॉप लॉस को हटा कर नया Stop Loss लगाना Trailing stop Loss कहलाता है!

इसमें आप समय समय पर अपने स्टॉप लॉस को बदलते रहते है,जिससे की आपको अधिक फायदा हो, और आप शेयर को अधिक किमत पर बेच पाए!

Leave a Comment