जब आप किसी शेयर या कंपनी के शेयर में ट्रेडिंग यह देख कर करते है की वः शेयर या कंपनी अपने वर्तमान वैल्यू से कम किमत पर मिल रहा है तो उसको हम Value Trading कहते है, इसमें पर अलग अलग तरीको का उपयोग कर के किसी शेयर कि Value का पता लगाते है!
जैसे मान लीजिये की किसी कंपनी के पास अभी 100 करोड़ के Asset है लेकिन अभी वर्तमान समय में कंपनी का Market Capitalization 80 करोड़ रूपए है, यानी अभी कंपनी में 20 करोड़ रूपए की वैल्यू है इसी को देख कर अगर आप शेयर में निवेश करते है तो इसको Value Trading कहते है!