ईन्वेस्टिग क्या होता है
इन्वेस्टिंग केवल पैसे के रूप में ही नहीं की जाती है आप जिस रूप में अपने पैसे को काम कराने के लिए लगाते हैं, हम उसे इन्वेस्टिंग में कहते हैं !
मान लीजिए आपके पास पैसा है और आपने उससे कुछ मशीन खरीद लाया जैसे कुछ जानवर खरीदें या कुछ भी XYZ खरीदा जो आपको पैसे कामा कर दे रहा है आपके वेल्थ बढ़ा रहा है, किसी न किसी तरीके से आप को बढ़ा रहा है तो हम उसे इन्वेस्टिंग में कहते हैं !
अब बात करते हैं वैल्यू ईन्वेस्टिग कि ईसमे ं हम जो वह शेयर या वस्तु खरीद रहे हैं ऊसको हम जो ऊसकी वैल्यू है उससे कम पैसे में खरीदते हैं!
जैसे आप शेयर बाजार में किसी कम्पनी का शेयर खरीदते हैं हर कम्पनी कि एक वैल्यू होती है, जब कम्पनी शेयर मार्केट में आती है तो हम ऊसे ऊसकी जो वैल्यू है ऊसमें खरीदते हैं! लेकिन जब कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाती है उसके बाद उस कम्पनी कि वैल्यू कंपनी के प्रदर्शन के ऊपर निर्भर करती है वैल्यू इन्वेस्टिंग में हम कम्पनी को जब ऊसकी जो वैल्यू है उससे कम वैल्यू में शेयर को खरीदते हैं!
वैल्यू ईन्वेस्टिग कम समय में आपको भले हि अच्छा रिटर्न न दे लेकिन लंबे समय में आपको अच्छा रिटर्न देती है!
वैल्यू ईन्वेस्टिग का उपयोग करने के लिए आपको Financial Knowledge होना जरूरी है! आपको बैंलस सीट और कम्पनी के बिजनेस, मैनजमेंट और भविष्य में कम्पनी के प्रदर्शन के बारे जानना जरूरी होता है!
What is Value Investing
जब आप किसी चीज़ कि वैल्यू सच में कितनी है, यह निकाल कर किसी चीज़ में निवेश करते है तो उसको Value Investing कहते है!
आप वैल्यू इन्वेस्टिंग कैसे स्टार्ट कर सकते है
वैल्यू इन्वेस्टिंग के लिए आपको सबसे पहले कंपनी के फंडामेंटल के बारे में जानना होगा कंपनी का बिज़नेस क्या है कंपनी किस सेगमेंट में काम करती है, कंपनी के अपनी सेक्टर में कैसी है ! कंपनी के बैलेंस सीट की जानकारी प्राप्त करनी होगी तभी आप वैल्यू इन्वेस्टिंग कर सकते है !
वैल्यू इन्वेस्टिंग कौन कर सकता है
वैल्यू इन्वेस्टिंग करने के लिए आपको निरंतर कुछ ना कुछ सीखते रहना होगा ! दुनिया के वैल्यू इन्वेस्टिंग के गुरु Warren Buffet आज भी बुक पड़ते है , आप वैल्यू इन्वेस्टिंग उनसे सीख सकते है !
Investing कितने तरह के होता है
- Active Investing:- इसमें आप को कितना Return मिलेगा यह निश्चित नहीं होता है, यह बाजार के ऊपर, आपके अनुभव, और आप ने कितना जोखिम लिया है उसके ऊपर निर्भर करता है!
- Passive Investing:- इसमें आप अपने पैसे को किसी Fixed Income चीज़ो में लगाते हो जिसमें से आप को एक निश्चित रिटर्न मिलता रहता है!
1 thought on “What is Value Investing”