जब आप वायदा बाजार में ऑप्शन में काम करते हैं तो आप इसे दो तरीके से कर सकते हैं एक होता है ऑप्शन को खरीद कर (Option Buying) और दूसरा होता है ऑप्शन को बेचकर (Option Selling) जब आप ऑप्शन को बेचकर ट्रेडिंग करते हैं तब हम इसे ऑप्शन सेलिंग कहते हैं! अगर आपको लगता है कि आने वाले समय में किसी शेयर की कीमत में वृद्धि होने वाली है तब आपको इससे फायदा कमाने के 2 तरीके होते हैं पहला होता है कि या तो आप Call Option को खरीद कर या फिर दूसरा होता है कि आप Put Option को बेच दे, जब आप पहला तरीका चुनते हैं यानी ऑप्शन को खरीदने का तो आपके लिए समय आप को सबसे अधिक नुकसान कर सकता है क्योंकि आप जैसे ही ऑप्शन को खरीदते हैं उसके साथ ही साथ जो समय है उसकी वैल्यू कम होती जाती है जिसके कारण अगर शेयर की कीमत कम तेजी से बढ़े या फिर उसी कीमत पर रहे आपको नुकसान ही होगा जबकि दूसरे तरीके में जिसमें आपने Put Option को बेचा हुआ है उसमें अगर शेयर की कीमत स्थिर रहती है तो भी समय के साथ आपको फायदा होगा ही!
जब आप पहले तरीके को चुनते हैं तो आपका नुकसान जो होना है वह सीमित हो जाता इस कारण से आपको मुनाफा अधिक होने की संभावना अधिक होती है लिकेन यह तब होता है जब Price कम समय में आपके ट्रेड की दिशा में ट्रेड करे अगर इसमें कोई बदलाव न आए तो आपको कोई फायदा नहीं! इस कारण से इसमें नुकसान होने की Probability बढ़ जाती है! लेकिन जब आप इसको बेचते है तो आपको नुकसान तभी होगा जब शेयर आपके ट्रेड की दिशा में न जाए तभी नुकसान होगा इसके अलावा आपको हर Condition में फायदा ही होगा!

- क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगाआज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
- What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoinआप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
- UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIAअगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more
- What is Vostro account in Hindiक्या आप ने सोचा है की एक देश से दूसरे देश में पैसा किस प्रकार के भेजा जाता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है इसके लिए एक अलग प्रकार के अकाउंट की जरुरत होती है जिसको हम Vostro Account के नाम से जानते है, जिसके जरिए एक देश में बैठा आदमी दूसरे … Read more
- What is Risk and reward Ratioजब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को … Read more
1 thought on “What is Option Selling in Hindi”