भागते हुए शेयर में निवेश करने का तरीका

अभी हाल के समय और Covid-19 के बाद जितने भी देश में ग्रुप है उसमे से एक ग्रुप जिसने सबसे अधिक तरक्की की है वह है ADANI GROUP इस ग्रुप की चर्चा न केवल भारत में है बल्कि पूरी दुनिया में इस ग्रुप ने अपना वर्चस्वा को बढ़ाया है, जो भी नए लोग शेयर मार्किट में आए है उन्होंने इस ग्रुप के शेयर के बारे में सुना और निवेश के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन इस शेयर को खरीदने की हिम्मत नहीं कर पाए होंगे इसका कारण है शेयर का महंगा होना, और यही कारण है की यह शेयर लोगो के आँखों के सामने बढ़ता चला गया और अभी भी बढ़ ही रहा है! लोगो ने सोचा की अब यह शेयर इससे और क्या बढ़ जाएगा पर इस ग्रुप के शेयर में जो है वह खत्म होने का नाम ही नहीं हो रही है!

आपने यह देखा होगा की ऐसा बहुत से शेयर के साथ होता शेयर में कुछ ही समय में आपके आँखों के सामने बढ़ता रहता है और आप यह देखते रहते है लेकिन शेयर को खरीदने की हिम्मत नहीं होती है, और आप को उसमे जो फायदा होना चाहिए होता है वह नहीं हो पाता है!

जो लोग इस शेयर में अगर गलती से खरीद लेते है उसके बाद शेयर में गिरावट होने लगती है और उसमे बाहर निकल जाते है, एक शेयर मार्केट निवेशक के सामने इस तरह की समस्या जरूर है, आपको इस तरह के समस्या से निपटने के लिए तैयार जरूर रहना चहिए, इस तरह के शेयर में कैसे निवेश कर सकते है इसके बारे में आपको बताते है

  • सबसे पहले आपको यह पता होना चहिए की आप Value निवेशक है या Growth निवेशक अगर आप वैल्यू निवेशक है तो इस तरह का शेयर आपके लिए नहीं है, आपको इस तरह के शेयर से दूर रहना चाहिए!
  • आप शेयर में जिस लिए निवेश कर रहे है उसके बारे में पता होना चहिए, आप खुद से रिसर्च कर के निवेश कर रहे है या फिर लोग इसके बारे में बात कर रहे है इसके कारण यह आपको पता होना चाहिए!
  • आपको कभी भी सारे पैसे एक साथ नहीं लगाने है आपको धीरे धीरे शेयर में निवेश करना है और समय समय पर इसमें से Profit को भी लेना है!

Leave a Comment