ITR भरने के फायदे

Income Tex Return ITR भारत में जितने भी लोग जो कि इनकम कमाते है किसी भी तरह से या नहीं कमाते है उनको हर साल अपना इनकम सरकार को बताना होता है कि उसने इस साल कितनी कमाई की और अगर वे कोई टैक्स स्लैब में आते है तो उनको इनकम टैक्स भी देना होता है!

देश में बहुत से लोग इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं फिर भी उन लोगों को साल के अंत में अपना इनकम टैक्स रिटर्न जरूर फाइल करना चाहिए आईटीआर फाइल करने पर आपको बहुत सारी फायदे होते हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताते हैं

  1. वीजा के लिए जरूरी:- अगर आप भविष्य में दूसरे देश घूमने या काम करने के लिए जाना चाहते हैं तो इसके लिए वीजा लगता है कई देश की वीजा अथॉरिटीज वीजा के लिए 3 से 5 साल का ITR मानते हैं वह इसके जरिए यह चेक करती है कि जो आदमी उसकी देश में आना चाहता है वह फाइनेंशियल स्टेटस क्या है इसके बाद ही वे आपको वीजा देती है!
  2. इनकम प्रूफ के लिए:- जब आप इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं तो आपको एक प्रमाण पत्र मिलता है जब आप ITR दाखिल होता है तब उसके साथ फॉर्म 16 भी भरा जाता है फॉर्म 16 वहां से मिलता है जहां से आप नौकरी कर रहे होते हैं इस तरह से जहां केंद्र सरकार द्वारा प्रमाणित कागजात हो जाता है जिससे यह साबित होता है कि आप की सालाना आय कितनी है इससे आपको क्रेडिट कार्ड लेने, लोन लेने या खुद की क्रेडिट साबित करने में मदद होती है!
  3. बैंक लोन के लिए :- अगर आप कभी बैंक में लोन के लिए गए होगे या जाओगे तो बैंक आपसे जरूरी कागज के रूप में आई टी आर की कॉपी मांगती है आम तौर पर कम से कम 3 साल के लिए यह मांगा जाता है, अगर आप सलाना अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं तो आपको लोन लेने में आसानी होती है!
  4. टैक्स रिफंड क्लेम के लिए:- टैक्स रिफंड क्लेम करने के लिए आईटीआर दाखिल करना जरूरी होता है जब आप इसे दाखिल करते हैं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उसका एसेसमेंट करता है और अगर आपका कोई रिफंड बनता है तो वह सीधे बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है!
  5. खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए:- अगर आपकी वर्तमान समय में आमदनी नहीं है और आप आने वाले समय में खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको ITR बनना जरूरी है इसके अलावा अगर आप किसी विभाग से कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहते हैं तो आपको आइटीआर दिखाना पड़ेगा किसी सरकारी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए पिछले 5 साल का आइटीआर देना पड़ता है!
  6. ज्यादा बीमा कवर के लिए:- अगर आप 10000000 रुपए का बीमा कवर टर्म प्लान लेना चाहते हैं तो बीमा कंपनी आपसे आईटीआर मांग सकती है वास्तव में बीमा कंपनी आपके आय के साधन के बारे में जानना चाहती है और इसके लिए आइटीआर मांगती है!

दोस्तों अगर आप अपना ITR नहीं भरते है तो आपको जरूर भरना चाहिए, इससे देश की सरकार को मदद होती है साथ ही साथ उनको आपके लिए बेहतर पालिसी बनाने में मदद मिलती है!

  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more
  • What is Vostro account in Hindi
    क्या आप ने सोचा है की एक देश से दूसरे देश में पैसा किस प्रकार के भेजा जाता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है इसके लिए एक अलग प्रकार के अकाउंट की जरुरत होती है जिसको हम Vostro Account के नाम से जानते है, जिसके जरिए एक देश में बैठा आदमी दूसरे … Read more
  • What is Risk and reward Ratio
    जब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को … Read more
  • What is Pledge share
    अगर आप एक Fundamental Investor है तो आप ने Pledge Share के बारे में जरूर सुना होगा अगर आप किसी कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कर रहे है तो यह बहुत ही जरुरी चीज़ है, जिसको देख के के ही आपको किसी कंपनी में निवेश करना है या नहीं उसके बारे में अपनी फैसला लेना चाहिए, … Read more
  • What is Scaling in Share Market
    अगर आप Scaling का मतलब आम तौर पर यह होता है की किसी चीज़ को बढ़ाना यानी कोई भी चीज़ अभी जितना है आप उसको आसनी से और कितना बढ़ा सकते है, कोई भी बिज़नेस जो अगर जो Scalable नहीं है तो उसमे काम करने वाली कंपनी अधिक समय तक टिक नहीं पाएगी, जैसे कोई … Read more
  • Why Adani Group Share Fall After Hindenburg Report
    आप सभी तो यह जानते होंगे की जब से Hindenburg ने रपोट निकला है उसके बाद से ही Adani Group की मुसबित कम होने का नाम नहीं ले रहे है, कमपनी के शेयर की किमत, बांड की वैल्यू, और इन्वेस्टर का भरोशा इन सभी का लगातार नुकसान होता जा रहा है, अगर आपभी देखगे तो … Read more
  • क्या अडानी ग्रुप खत्म हो जाएगा
    जब से हिन्डेबर्ग ने अपनी रिपोर्ट को निकला है उसके बाद से अडानी ग्रुप के जितने भी शेयर मार्केट में लिस्टेड है उन सभी में तेज़ गिरावट का दौर जारी है, कंपनी का जो FPO है जिसके माध्यम से अडानी ग्रुप 20000 करोड़ रूपए जुटाने वाली थी उसको भी कंपनी ने वापस ले लिया है … Read more
  • आपको लोन Loan कब लेना चाहिए
    अगर आप किसी से पूछेंगे की लोन लेना अच्छी बात है या फिर बुरी तो आपको अधिकतर लोग यह कहते हुए मिल जाएगे की लोन लेना अच्छा नहीं होता है, अगर आप ने लोन लिया हुआ है तो इसका मतलब यह है की आप के पास पैसे कम है गरीब आदमी है, आपके पास पैसा … Read more

Leave a Comment