Double Top Pattern टेक्निकल एनालिसिस की जानकारी रखने वाले इस पैटर्न से बहुत अच्छे से जानते है और उससे बहुत अच्छी जानकारी रखते है, जब भी किसी शेयर में इस तरह का पैटर्न बने तो तुरंत आपको उस शेयर में अपना स्टॉप लॉस कहा है इसका पता करना है, और फिर उसके बाद अगर आपका शेयर आपके स्टॉप लॉस को काटता है तुरंत उस शेयर में बाहर निकले !

- Double Top Pattern (डबल टॉप पैटर्न ) एक Bearish पैटर्न है जिसके बनने के बाद शेयर में मंदी आती है!
- यह पैटर्न में शेयर एक प्राइस के ऊपर नहीं जा पाता है, और शेयर में उस प्राइस के बाद गिरावट आती है!
- अलग अलग टाइम फ्रेम में डबल टॉप पैटर्न अलग अलग बनते है!
- जब भी किसी शेयर में यह पैटर्न बने तो उसके बाद आपको एक दो कैंडल का इंतज़ार करना चाहिए, उसके बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए!
- आपको जिस भी टाइम फ्रेम में काम कर रहे है उसी टाइम फ्रेम में यह पैटर्न बने तभी आपको सौदा बनाना चाहिए!