Raymond Company In Hindi

Raymond इस कंपनी का नाम तो आपने सुना तो जरूर होगा यह भारत की टेक्सटाइल क्षेत्र की काम करने वाली कंपनी है, यह कंपनी न केवल भारत में काम करती है बल्कि इसके अलावा यह दूसरे देशो में भी काम करती है! यह कंपनी कपडा के अलावा रियल स्टेट के क्षेत्र में भी काम कर रही है! शायद आपको पता ना हो यह कंपनी 95 साल से अधिक समय से काम कर रही है, इस कंपनी की शुरूवात कपड़ा से हुआ था और अब यह कंपनी रियल स्टेट से लेकर Engineer के क्षेत्र मे काम कर रही है, कंपनी धीरे धीरे अपना विस्तार करती जा रही है!

Leave a Comment