VIRAT KOHLI CENTURIES SHARE MARKET LESSION

Asia Cup में Virat Kohli ने 2019 के बाद पहली बार किसी फॉर्मेट में Centuri लगायी है, विराट कोहली कितने बड़े खिलाड़ी है यह बात किसी से छुपी नहीं है, उनके पास जो स्किल है वह और किसी के पास नहीं है, लेकिन फिर भी 23/09/2019 के बाद से वे किसी भी फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए, जबकि अगर आप कोई भी उसके फैन या न्यूज़ चैनल या क्रिकेट प्रेमी को देखते तो हर कोई यही कहता की कोहली इस मैच में जरूर शतक लगाएगा, जब भी कोई मैच होता आप सभी ने देखा होगा उसमे विराट या उसका शतक की बात जरूर होती है लेकिन विराट ने हर किसी को निराश किया है, उसके बाद वह दिन आता है जब इंडियन टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं था, एशिया कप से भारत पूरी तरह से बाहर हो गया था, वह मैच था अफगानिस्तान के खिलाफ मैच था यह मैच खेलने का और हारने या जीतने का कोई भी मतलब नहीं था एशिया कप में इस मैच और विराट की शतक के बारे में कोई चर्चा नहीं थी और इस मैच में कोहली अपनी 71 वी Centururies लगाते है उसने 61 बॉल में 12 चौको और 6 सिक्स की मदद से 122 रन की पारी खेलते है!

तो अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की इन सब का शेयर मार्केट से क्या सम्बन्ध है, तो दोस्तों इसका एक गहरा सम्बन्ध है, इसमें शेयर मार्किट की एक गहरी साइकोलॉजी छुपी हुई है, जब आप किसी शेयर जो की फंडामेंटल बहुत अच्छी होती है लेकिन आपने देखा होगा की बहुत से लोग उसके बारे में बात कर रहे होते है लेकिन फिर भी उस कंपनी की कोई वैल्यू नहीं बदलती है लेकिन जैसे ही लोग उसमे से निकलने लगते है कोई उसके बारे में बात नहीं करता तो धीरे से उस शेयर की कीमत बढ़ने लगती है, आइए हम इसको एक उदाहरण की मदद से समझते है

  • अभी हाल में कुछ समय पहले अगर आपने Covid-19 के बाद शेयर बाजार में आए है तो ITC यह फंडामेंटल कितनी अच्छी कंपनी है, इसका बिज़नेस कितना अच्छा है इसके बारे में जरूर सुना होगा, लोगो ने एक दूसरे की बात में आ कर खूब इसके शेयर में खरीदारी किया, लेकिन साल 2017 के बाद से यह शेयर ने डिविडेंट के अलावा कोई रिटर्न नहीं दिया लोगो ने इसके ऊपर बहुत सारे Mems बनाए सभी तरफ इसकी चर्चा होती थी फिर भी यह शेयर एक रेंज 200 के आस पास फसा रहा, फिर जब लोग इसके बारे में बात करना छोड़ दिए तब से आप देख सकते है यह शेयर अब अपने लाइफ टाइम हाई के पास ट्रेड कर रहा है, जो लोग शुरू में यह कंपनी अच्छी क्यों है उसका ज्ञान दे रहे थे वही बाद में लोगो को यह बताने लगे की क्यों यह नहीं चल रहा है, इसके बाद जो लोग 2017 के बाद इस शेयर को ख़रीदे थे वव सभी निकल गए, और अब यह कुछ समझदार लोगो के पास शेयर है!
  • अगर आप इससे थोड़ा पहले जाए तो 2008 के सभी लोग Reliance Group ( मुकेश अम्बानी ) की उसके ऊपर बहुत बुलिश थे, लेकिन 2020 तक उसने भी कोई रिटर्न नहीं दिया, इसके बाद कंपनी ने जब पूरी दुनिया में लॉक डाउन लगा था तो एक के बाद एक बड़े सौदे किए लोगो ने इसके ऊपर भरोसा नहीं किया और आज आप देख सकते है वह कंपनी कहा है!

जब भी कोई शेयर में सभी लोग बुलिश हो जाते है तब अक्सर वह शेयर अपना टॉप लगाता है और जब किसी शेयर में सभी लोग बेयरिश हो जाते है तो वह स्टॉक अपना बॉटम बनाता है, यह एक ऐसी बात है जिसको अगर आप समझ जाएगे तो आपकी हमेशा काम आएगी, अगर आप अपने आस पास नज़र दौड़ाए तो इसके बहुत से उदाहरण मिल जाएगा!

इससे एक बात और समझ में आती है ज़िन्दगी और मार्केट में जो चीज़ सब लोगो को लगता है वो नहीं होता ह!

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा तो इसको दूसरे के साथ जरूर शेयर करे, हम आपसे बस इतना चाहते है…

  • Why Position Sizing Important In Trading
    बहुत से लोग नए नए ट्रेडर बने होते है उनको ट्रेडिंग कैसे करते है, कब ट्रेड करना है कब निकलना है इन सभी के बारे में तो पता होता है लेकिन एक चीज़ जिसको वे समझ नहीं पाते है और मार्केट में जब उनको नुकसान होता है तो वे उससे बाहर हो जाते है वह … Read more
  • Why Intelligent People Not Make Money in Stock Market
    यह एक बहुत ही प्रसिद्ध Quotes है जिसका मतलब होता है शेयर मार्किट में बुद्धिमान लोग होते है वे लोग शेयर मार्केट से अक्सर पैसा नहीं बना पाते आप ने देखा होगा जिन लोगो को मार्केट के बारे पढ़ा होता है उन लोगो को भी मार्केट में भी नुकसान होता है, और जो लोग इसके … Read more
  • क्या आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहिए !
    आज के समय में आप जिसको देख लो हर जगह ऑप्शन ट्रेडिंग की ही बात हो रही है अगर आप सोशल मीडिया, Youtube में देखेंगे तो आपको सभी इसकी सलाह देते मिल जाएगे की आपको यह क्यों और कैसे करनी चाहिए, लेकिन यह सवाल आता है की क्या सच में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग ही करनी … Read more
  • Why Only 5% People Make Money in Trading
    आप अपने आस पास और सोशल मीडिया में बहुत से लोग मिल जाएगे जो आपको बताएगे की आप ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा कमा सकते हो वो आपको बताएगे की वे ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा बना रहे है, इसमें से 95% लोग आप से झूठ बोल रहे होते है, जो लोग भी … Read more
  • आप सफल ट्रेडर कैसे बन सकते है?
    बहुत से लोग यह पूछते है की वे किस प्रकार से एक सफल ट्रेडर बन सकते है, वे कौन सा तरीका है जिससे लोग सफल ट्रेडर बन सकते है, तो इसका जवाब एक ही है कोई भी जब तक अपने ऊपर काम नहीं करता तब तक वह सफल नहीं बन सकता है, अगर आप सफल … Read more

1 thought on “VIRAT KOHLI CENTURIES SHARE MARKET LESSION”

Leave a Comment