यह साल 2022 का सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ था, जो की 4 से 7 अक्टूबर के बीच खुला हुआ था, इसकी किमत सस्ता होने के कारण सभी ने इसके आईपीओ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया था और इसका आईपीओ 71.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था!
कंपनी के बारे में जानकारी
इलेक्ट्रॉनिक मार्ट कंपनी की शुरुवात पवन और करन बजाज ने मिल कर के किया था वर्त्तमान समय में इसके पास 32 शहर या नगर में 112 स्टोर्स है!
Electronics Mart Listing Date
इलेक्ट्रॉनिक मार्ट कंपनी का शेयर 17 अक्टूबर 2022 को शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाला है, अगर अभी वर्तमान समय में कंपनी के GMP की बात करे तो यह 30 रूपए है यानी कंपनी कल 59+ 30 = 89 रूपए 50 % प्रीमियम पर लिस्ट होने की संभवना है, जिन लोगो ने इसमें अप्लाई किया था और जिन लोगो को इसके शेयर अलॉट हुआ है उनके लिए यह बहुत अच्छी बात है, अगर आप ने भी इसके आईपीओ में निवेश किया था तो कमेंट कर के जरूर बताए !